ट्रेड लाइसेंस कर पर रोक लगाए राज्य सरकार: वसुंधरा

By भाषा | Updated: September 4, 2021 22:19 IST2021-09-04T22:19:00+5:302021-09-04T22:19:00+5:30

State government should ban trade license tax: Vasundhara | ट्रेड लाइसेंस कर पर रोक लगाए राज्य सरकार: वसुंधरा

ट्रेड लाइसेंस कर पर रोक लगाए राज्य सरकार: वसुंधरा

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने जयपुर के व्यापारियों पर लागू ट्रेड लाइसेंस कर को रोकने की मांग की है।राजे ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा कि ट्रेड लाइसेंस व्यापारियों पर राज्य सरकार द्वारा थोपा जाने वाला वह ब्लैक टैक्स है, जिसकी वसूली छोटे व्यापारियों और रोज़ कमाकर खाने वाले दुकानदारों के लिए किसी सजा से कम नहीं है।राजे ने मांग की है कि जयपुर के क़रीब डेढ़ लाख व्यापारियों को प्रभावित करने वाले इस कानून को रोका जाना चाहिये।उन्होंने कहा कि व्यापारी पहले ही कोरोना वायरस के कारण आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे और अब जब उनकी मेहनत से उनका व्यापार कुछ हद तक पटरी पर आने लगा तो ट्रेड लाइसेंस वसूली का यह निर्णय किया गया, जो व्यापारियों के साथ सरासर अन्याय है।उल्लेखनीय है कि कुछ व्यापारिक संगठनों ने भी इस कर का विरोध किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: State government should ban trade license tax: Vasundhara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे