पाकिस्तान में आतंकवादियों का राजकीय अंतिम संस्कार: भारत ने 'नागरिकों की हत्या' के आरोप को किया खारिज

By रुस्तम राणा | Updated: May 8, 2025 18:41 IST2025-05-08T18:38:44+5:302025-05-08T18:41:05+5:30

इस्लामाबाद की तीखी आलोचना करते हुए भारत ने कहा कि आतंकवादियों को राजकीय अंतिम संस्कार देना पाकिस्तान में एक प्रथा बन गई है।

State funeral for terrorists in Pakistan: India rejects allegation of 'killing civilians' | पाकिस्तान में आतंकवादियों का राजकीय अंतिम संस्कार: भारत ने 'नागरिकों की हत्या' के आरोप को किया खारिज

पाकिस्तान में आतंकवादियों का राजकीय अंतिम संस्कार: भारत ने 'नागरिकों की हत्या' के आरोप को किया खारिज

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी शिविरों पर भारत के हालिया हमलों में मारे गए आतंकवादियों के लिए राजकीय अंतिम संस्कार आयोजित करने के लिए पाकिस्तान की कड़ी निंदा की। इस्लामाबाद की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि आतंकवादियों को राजकीय अंतिम संस्कार देना पाकिस्तान में एक प्रथा बन गई है।

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अंतिम संस्कार की एक तस्वीर दिखाते हुए बताया कि मारे गए आतंकवादियों के ताबूतों के पीछे वर्दीधारी पाकिस्तानी सेना और पुलिस के जवान नमाज़ पढ़ते हुए देखे गए, और सवाल किया कि यह तस्वीर क्या संदेश देती है। एक उदाहरण में, लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को अंतिम संस्कार की नमाज़ का नेतृत्व करते हुए देखा गया।

उन्होंने कहा, "यदि इन हमलों में केवल नागरिक ही मारे गए हैं, तो मुझे आश्चर्य है कि यह तस्वीर वास्तव में आप सभी को क्या संदेश देती है। यह ऐसा प्रश्न है जो पूछने लायक है। यह भी अजीब है कि नागरिकों के अंतिम संस्कार में ताबूतों को पाकिस्तानी झंडों में लपेटा जाता है और राजकीय सम्मान दिया जाता है।"

नागरिकों के मारे जाने के दावों को दृढ़ता से खारिज करते हुए विदेश सचिव ने जोर देकर कहा, "जहां तक ​​हमारा सवाल है, इन ठिकानों पर मारे गए लोग आतंकवादी थे। आतंकवादियों को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार देना पाकिस्तान में एक प्रथा हो सकती है, लेकिन हमें इससे कोई मतलब नहीं लगता।"

 

Web Title: State funeral for terrorists in Pakistan: India rejects allegation of 'killing civilians'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे