स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की, तमिलनाडु को कोविड-19 के और टीके देने का अनुरोध किया

By भाषा | Updated: June 17, 2021 21:27 IST2021-06-17T21:27:15+5:302021-06-17T21:27:15+5:30

Stalin meets PM Modi, requests Tamil Nadu to provide more COVID-19 vaccines | स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की, तमिलनाडु को कोविड-19 के और टीके देने का अनुरोध किया

स्टालिन ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की, तमिलनाडु को कोविड-19 के और टीके देने का अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 17 जून तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य को कोविड-19 टीकों का अतिरिक्त डोज देने का अनुरोध किया है।

पिछले महीने मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी आए स्टालिन ने यहां प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की। उन्होंने तमिलनाडु में स्थित केन्द्र सरकार के टीका उत्पादन संयंत्रों को फिर से चालू करने का भी अनुरोध किया। गौरतलब है कि राज्य में टीका उत्पादन का एक संयंत्र चेन्नई में चेंगलपेट में जबकि दूसरा नीलगिरि में है।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ करीब 30 मिनट चली बैठक को संतोषजनक बताते हुए, स्टालिन ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है।’’ उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को सौंपे ज्ञापन में तमिलनाडु के लिए बकाया राशि राज्य को जारी करने की मांग की गयी है ।

राज्य की मांगें दोहराते हुए स्टालिन ने कहा कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) सहित पेशेवर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली सभी प्रवेश परीक्षाएं रद्द की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु में विकास कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में पूरा-पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stalin meets PM Modi, requests Tamil Nadu to provide more COVID-19 vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे