SSP ने गंभीरता से लिया लव लेटर का मामला, फंसते नजर आ रहे सांसद पप्पू यादव   

By एस पी सिन्हा | Published: September 11, 2018 07:00 PM2018-09-11T19:00:40+5:302018-09-11T19:00:40+5:30

6 सितंबर को सवर्णों के भारत बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर सांसद पप्पू यादव पर हमला हुआ था। जिसके बाद पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि उनका मोबाइल मुजफ्फरपुर एसएसपी ने नहीं उठाया था।

SSP Harmanpreet Kaur challenge to Pappu Yadav over love letter comment | SSP ने गंभीरता से लिया लव लेटर का मामला, फंसते नजर आ रहे सांसद पप्पू यादव   

SSP ने गंभीरता से लिया लव लेटर का मामला, फंसते नजर आ रहे सांसद पप्पू यादव   

पटना, 11 सितंबरः जन अधिकार पार्टी (जाप) प्रमुख व मधेपुरा सांसद पप्पू यादव 'लव लेटर' वाले बयान पर फंसते नजर आ रहे हैं। पप्पू यादव के इस बयान को आधार बनाकर मुजफ्फरपुर कोर्ट में उनके खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। यह परिवाद समाज सेवी अजय पांडेय ने दर्ज कराया है।

दरअसल, 6 सितंबर को सवर्णों के भारत बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में कथित तौर पर सांसद पप्पू यादव पर हमला हुआ था। जिसके बाद पप्पू यादव ने आरोप लगाया था कि उनका मोबाइल मुजफ्फरपुर एसएसपी ने नहीं उठाया था। जिसके बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी हरप्रीत कौर ने दो वीडियो जारी कर कहा था कि मधेपुरा सांसद पप्पू यादव पर हमला नहीं हुआ था। 

उसके बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बात करते हुए एसएसपी पर हमला बोला था और कहा था कि जब मैंने फोन किया था तब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन देर शाम वो (एसएसपी) मीडिया को लव लेटर भेजती हैं। पप्पू यादव के इस बयान को एसएसपी ने गंभीरता से लिया था। साथ ही उनके खिलाफ लीगल कोर्स की बात भी कही थी। उन्होंने पप्पू यादव के बयान को लेकर एक फेसबुक पर पोस्ट भी डाली थीं। 

इधर, पप्पू यादव के 'लव लेटर' वाले बयान को लेकर समाज सेवी अजय पांडेय ने 'महिलाओं के सम्मान' बताते हुए मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। पप्पू यादव पर आरोप है कि उन्होंने महिला एसएसपी हरप्रीत कौर पर अभद्र टिप्पणी की थी। सीजेएम अदालत में अजय पांडे नाम के एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ केस दाखिल किया है। 

बता दें हाल ही में पप्पू यादव का नाम तब मीडिया में उछला था जब पप्पू यादव ने दावा किया कि एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में बंद के दौरान मुजफ्फरपुर में पार्टी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौटते समय बंद समर्थकों ने उन्हें कथित तौर पर जान से मारने की कोशिश की। उनका काफिला मुजफ्फरपुर शहर से एनएच-28 पर समस्तीपुर की ओर बढ़ रहा था, तभी खबरा गांव के पास बंद समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। 

सांसद ने कहा कि इस तरह की घटना का उन्हें अंदाजा नहीं था। वहां जाति पूछकर पिटाई की गई। हालांकि बाद में घटनास्थल से मिले वीडियो से पप्पू यादव की भद पिट गई थी। इससे पता चला कि बंद समर्थकों ने पप्पू यादव की बात सुनी और उन्हें आगे बढने का रास्ता दिया था। इसके बाद मधेपुरा में पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के सामने मुजफ्फरपुर एसएसपी हरप्रीत कौर पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि उन्होंने घटना की रात पत्रकारों को 'लव लेटर' देकर बताया कि हमले की बात झूठ है। इससे कौर काफी नाराज भी हुईं और मीडिया से बात करते हुए भावुक हो गईं थीं।

Web Title: SSP Harmanpreet Kaur challenge to Pappu Yadav over love letter comment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे