SSC Exam 2021 Postponed: एसएससी ने स्थगित की एमटीएस एग्जाम 2021, परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी

By वैशाली कुमारी | Updated: June 26, 2021 14:29 IST2021-06-26T14:29:44+5:302021-06-26T14:29:44+5:30

 कर्मचारी चयन आयोग ने 25 जून 2021 को होने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा को स्थागित कर दिया है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगीं।

SSC Exam 2021 Postponed: SSC Postponed MTS Exam 2021, New Exam Dates Will Be Declared Soon | SSC Exam 2021 Postponed: एसएससी ने स्थगित की एमटीएस एग्जाम 2021, परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी

 कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस परीक्षा को स्थागित कर दिया है।

HighlightsSSC MTS परीक्षा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती हैइस पद के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को  मैट्रिक पास होना चाहिएआयोग ने दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के लिए सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर-2 (Sub-Inspectors in Delhi Police and CAPFs Examination, Paper-II) 2020)भी स्थगित कर दिया है। 

 कर्मचारी चयन आयोग ने 25 जून 2021 को होने वाली एसएससी एमटीएस परीक्षा को स्थागित कर दिया है। इस संबंध में एक आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके मुताबिक, एसएससी एमटीएस नॉनटेक्निकल पेपर-1 2020 परीक्षा ( Multi-Tasking, Non-Technical Examination Paper-I 2020) स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा आयोग ने दिल्ली पुलिस एवं केंद्रीय सुरक्षा बल (सीएपीएफ) के लिए सब इंसपेक्टर भर्ती परीक्षा 2020 का पेपर-2 (Sub-Inspectors in Delhi Police and CAPFs Examination, Paper-II) 2020)भी स्थगित कर दिया है। 

 बतादें कि एसएससी एमटीएस 2021 कि परीक्षा 1 जुलाई से 20 जुलाई तक होनी थी, जबकि सीपीओ परीक्षा 12 जुलाई को होनी थी लेकिन अब इन्हें आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में आयोग ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें कहा है, कि फिलहाल इन दोनों परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। जल्द ही परीक्षा की नई तिथियां आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगीं।

ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एमटीएस नॉनटेक्निकल सहित अन्य परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे इस संबंध में आधिकारिक नोटिस की जांच और डाउनलोड करने के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जा सकते हैं। एसएससी एमटीएस 2021 एडमिट कार्ड और एसएससी सीपीओ 2021 परीक्षा के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं।

SSC MTS परीक्षा मल्टी-टास्किंग स्टाफ (गैर-तकनीकी) की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है और इस पद के लिए आवेदन करने के योग्य होने के लिए, उम्मीदवारों को  मैट्रिक पास होना चाहिए। एसएससी एमटीएस परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाती है और परीक्षा 90 मिनट की होती है जिसमें उम्मीदवारों को निम्नलिखित अनुभागों से बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होता है।वहीं सभी उम्मीदवार जो एसएससी एमटीएस परीक्षा के टियर I को उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें वर्णनात्मक परीक्षा में उपस्थित होना होगा जहां उन्हें एक निबंध लिखना होगा।

SSC CPO पहले 26 मार्च और फिर 8 मई, 2021 को होने वाला था। हालाँकि, कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनावों के कारण इसे फिर से स्थगित कर दिया गया था। 12 जुलाई को होने वाली परीक्षा को फिर से स्थगित कर दिया गया है। SSC CPO पेपर II परीक्षा पैटर्न के अनुसार, उम्मीदवारों को दो घंटे के भीतर  200 बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर देना होता है।

Web Title: SSC Exam 2021 Postponed: SSC Postponed MTS Exam 2021, New Exam Dates Will Be Declared Soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे