SSC CHSL Result 2018: जारी हुआ SSC CHSL Tier I का रिजल्ट, यहां देखें रिजल्ट
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 15, 2018 20:17 IST2018-06-15T20:17:47+5:302018-06-15T20:17:47+5:30
स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) टीयर I एग्जामिनेशन 2017 (CHSL Tier I examination 2017) के परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया है।

SSC CHSL Result 2018
नई दिल्ली, 15 जून: स्टॉफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (CHSL) टीयर I एग्जामिनेशन 2017 (CHSL Tier I examination 2017) के परीक्षा के परिणाम जारी करहै।एसएससी सीजीएल टीयर 1 की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इसकी परीक्षा 4 से 28 मार्च तक आयोजित कराया गया था। इसकी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित हुई थी। एग्जाम के बाद आंसल-की अपलोड कर दिया गया था।
SSC CHSL Tier I परीक्षा पास करने वाले अभ्यार्थी को 8 जूलाई को Tier II का एग्माज आयोजित होगा। सीएचएसएल टीयर I में कुल 3,25 9 पदों पर वैकेंसी उपलब्ध है। इसका वेतनमान 5,200 रुपये से 20,200 रुपये तक होगा। परीक्षा नीचले डिवीजन क्लर्क (एलडीसी), जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक, सॉर्टिंग सहायक, डेटा एंट्री ऑपरेटर की पदों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें SSC CHSL Tier I Result 2018 का रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहा रिजल्ट SSC CHSL Tier I Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
3. यहां पूछी गई जानकारी जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मदिन दर्ज करें।
4. कुछ देर बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा।
5. रिजल्द को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउल करा लें।