श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर लगा बैन, जम्मू ड्रोन हमले के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

By वैशाली कुमारी | Updated: July 4, 2021 21:55 IST2021-07-04T19:11:42+5:302021-07-04T21:55:54+5:30

जम्मू स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए ड्रोन हमले के एक हफ्ते बाद प्रशासन ने श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है।

Srinagar: Ban on the use of drones, the administration took the decision after the drone attack | श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर लगा बैन, जम्मू ड्रोन हमले के बाद प्रशासन ने लिया फैसला

प्रशासन ने श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया

Highlightsजम्मू वायुसेना के अड्डे पर हमला करने के लिए विस्फोटकों से लैस ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया थाभारतीय वायु सेना ऐसी चुनौतियों और हमलों से निपटने के लिए क्षमताओं को मजबूत बना रही है

जम्मू स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए ड्रोन हमले के एक हफ्ते बाद प्रशासन ने श्रीनगर में ड्रोन के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है। वहीं ड्रोन की खरीद पर भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। जिलाधिकारी मोहम्मद ऐजाज ने 3 जुलाई को जारी आदेश में कहा कि जिन भी लोगों के पास ड्रोन कैमरा या हवाई संबंधी अन्य यंत्र आदि हैं, वे उसे पुलिस के पास जमा करा दें।

मोहम्मद ऐजाज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'जम्मू स्थित भारतीय वायुसेना के अड्डे पर हुए ड्रोन हमले के के बाद श्रीनगर की सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन रखने, बेचने और इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया है। जिन लोगों के पास ड्रोन हैं, वे उन्हें नजदीकी पुलिस थाने में जमा कराएं।' कृषि, पर्यावरण संरक्षण और आपदा न्यूनीकरण क्षेत्रों में सर्वेक्षण और निगरानी गतिविधियों के लिए ड्रोन का उपयोग करने वाले सरकारी विभागों को स्थानीय पुलिस स्टेशन को उनका उपयोग करने से पहले सूचित करने के लिए कहा गया है।

इसके साथ ही प्रशासन ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और साथ ही पुलिस को प्रतिबंध लागू करने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि हाल ही में जम्मू में वायुसेना के अड्डे पर हमला करने के लिए विस्फोटकों से लैस ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था। भारत में महत्त्वपू्र्ण सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए पाकिस्तान के संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा मानवरहित हवाई यानों का इस्तेमाल करने का यह पहला ऐसा मामला है।

वहीं इस मामले में वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने बताया कि जम्मू में वायु सेना के अड्डे पर हुए ड्रोन हमले आतंकी कार्रवाई थी, जिनका मकसद प्रमुख सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाना था। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना सुरक्षा की ऐसी चुनौतियों और हमलों से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं को मजबूत बना रही है।

Web Title: Srinagar: Ban on the use of drones, the administration took the decision after the drone attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे