भाजपा छोड़ने के कुछ दिनों बाद श्राबंती चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम में हुईं शामिल

By भाषा | Updated: November 29, 2021 21:34 IST2021-11-29T21:34:39+5:302021-11-29T21:34:39+5:30

Srabanti Chatterjee attended Trinamool Congress program a few days after leaving BJP | भाजपा छोड़ने के कुछ दिनों बाद श्राबंती चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम में हुईं शामिल

भाजपा छोड़ने के कुछ दिनों बाद श्राबंती चटर्जी तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम में हुईं शामिल

कोलकाता, 29 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ने के दो हफ्ते बाद अदाकारा-नेता श्राबंती चटर्जी ने सोमवार को दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की।

श्राबंती भाजपा उम्मीदवार के रूप में बेहाला पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव में मुकाबले में उतरी थीं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अभिनंदन कार्यक्रम में मौजूद बसंती सीट के विधायक श्यामल मंडल ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि चटर्जी को कार्यक्रम में ‘‘चर्चित हस्ती के रूप में’’ आमंत्रित किया गया था।

मंडल ने यह भी कहा कि अभिनेत्री ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख की विकास पहल को अपना समर्थन देने का वादा किया है। कार्यक्रम के दौरान चटर्जी ने कहा, ‘‘हम सभी बंगाल की बेटी (ममता बनर्जी) के विकास कार्यों से प्रेरित हैं। हम उनके नेतृत्व कौशल से प्रोत्साहित हुए हैं।’’

चटर्जी ने यह भी कहा कि वह ‘‘दीदी के शासन में बंगाल में लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगी।’’ घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘‘उनके जैसे लोग लाभ के लिए एक पार्टी में शामिल होते हैं और जब उन्हें पता चलता है कि उनका हित पूरा नहीं होगा तो पार्टी छोड़ देते हैं।

मजूमदार ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि पार्टी को ऐसे अवसरवादियों से छुटकारा मिल गया है।’’ चटर्जी (34) ने 11 नवंबर को भाजपा से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Srabanti Chatterjee attended Trinamool Congress program a few days after leaving BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे