छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का ऐलान, झीरम घाटी में मारे गए नेताओं के नाम से दिए जाएंगे खेल पुरस्कार

By भाषा | Updated: August 30, 2019 06:06 IST2019-08-30T06:06:39+5:302019-08-30T06:06:39+5:30

छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर क्षेत्र के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था। इस हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी।

Sports awards will be given in the name of leaders killed in Jhiram Valley | छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार का ऐलान, झीरम घाटी में मारे गए नेताओं के नाम से दिए जाएंगे खेल पुरस्कार

File Photo

Highlightsछत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में झीरम घाटी हमले में मारे गए नेताओं के नाम से खेल पुरस्कार देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान राज्य में जल्द ही 55 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने की घोषणा भी की।

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में झीरम घाटी हमले में मारे गए नेताओं के नाम से खेल पुरस्कार देने की घोषणा की है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य खेल अलंकरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि झीरम घाटी हमले में मारे गए नेताओं के नाम से भी खेल पुरस्कार दिए जाएंगे।

राज्य के बस्तर क्षेत्र के झीरम घाटी में 25 मई 2013 को विधानसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला कर दिया था। इस हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा और वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल समेत 29 लोगों की मौत हो गई थी।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस दौरान राज्य में जल्द ही 55 खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति करने की घोषणा भी की। बघेल ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित राज्य खेल पुरस्कार अलंकरण समारोह में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्य के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों को एक करोड़ छह लाख रुपए पुरस्कार राशि, स्मृति चिह्न और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि खेल और कला ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें जीवन के शुरुआती दौर से ही प्रसिद्धि मिलती है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफलता मिलने पर देश और प्रदेश गौरवान्वित होता है।

उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण और खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी। अकादमी में खिलाड़ियों के ठहरने, प्रशिक्षण के अलावा उनकी शिक्षा का भी इंतजाम होगा। सरकार खेलों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। 

Web Title: Sports awards will be given in the name of leaders killed in Jhiram Valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे