शिवसेना के बाद अब एनसीपी में दो फाड़ की बारी! अजीत पवार के साथ 35 से ज्यादा विधायक, भाजपा से मिला सकते हैं हाथ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 18, 2023 11:28 IST2023-04-18T11:08:22+5:302023-04-18T11:28:54+5:30

शरद पवार की पार्टी एनसीपी में फूट के संकेत मिल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अजीत पवार के साथ एनसीपी के 35 से ज्यादा विधायक हैं। इन्होंने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन उन्हें जताया है। ये गुट राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन में जा सकता है।

Split in NCP, sources says more than 35 MLAs in contact with Ajit Pawar, may join hands with BJP | शिवसेना के बाद अब एनसीपी में दो फाड़ की बारी! अजीत पवार के साथ 35 से ज्यादा विधायक, भाजपा से मिला सकते हैं हाथ

अजीत पवार के संपर्क में एनसीपी के 35 से ज्यादा विधायक: सूत्र (फाइल फोटो)

Highlightsएनसीपी में फूट! करीब 40 विधायक अजीत पवार के नेतृत्व में भाजपा के साथ जा सकते हैं।ऐसी भी खबरें हैं कि शरद पवार विधायकों को फोन कर मनाने में जुटे हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर भूचाल के संकेत हैं। लोकमत को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शरद पवार की पार्टी एनसीपी के करीब 40 विधायक अजीत पवार के नेतृत्व में भाजपा से हाथ मिलाकर एकनाथ शिंदे के समर्थन में आ सकते हैं। लोकमत को सूत्रों से ये जानकारी भी मिली है कि शरद पवार भी पार्टी में किसी भी तरह की तोड़फोड़ को रोकने के लिए विधायकों से बातचीत कर रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार पार्टी के एक सूत्र ने बताया, 'एनसीपी के 53 विधायकों में से करीब 40 विधायकों ने हस्ताक्षर करके अपनी सहमति दे दी है। जब समय आएगा तो ये लिस्ट राज्यपाल के पास पेश की जाएगी।'

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से ये चर्चा है कि उद्धव ठाकरे के खिलाफ बागी तेवर अपनाने वाले शिवसेना के कुछ विधायक अयोग्य घोषित किए जा सकते हैं। ऐसे में अजीत पवाल अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

शरद पवार भी विधायकों को मनाने में जुटे!

सूत्रों के अनुसार अजीत पवार ने खुद पार्टी में कई विधायकों से संपर्क साधा हालांकि शरद पवार की ओर से इस पूरे हलचल को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। ऐसी भी खबरें हैं कि शरद पवार भी विधायकों को फोन कर मनाने में जुटे हैं।

बता दें कि हाल ही में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया था। संजय राउत ने कहा था कि पवार ने हाल ही में उद्धव ठाकरे से कहा कि अगर कोई व्यक्तिगत रूप से भाजपा में शामिल होने का फैसला लेता है तो भी उनकी पार्टी बीजेपी से कभी हाथ नहीं मिलाएगी।

राउत ने दावा किया, 'पवार ने बैठक में उद्धव ठाकरे से कहा कि कोई पाला नहीं बदलना चाहता, लेकिन परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। अगर कोई साथ छोड़ने का व्यक्तिगत निर्णय लेता है तो यह निजी बात होगी। पार्टी के रूप में हम भाजपा के साथ कभी नहीं जाएंगे।'

इन सारे कयासों के बीच अजीत पवार का बयान भी सामने आया है। नागपुर में अजित पवार से भविष्य में उनके कदमों पर लग रही अटकलों के संबंध में पूछा गया तो पत्रकारों को जवाब देते हुए एनसीपी नेता ने कहा कि, 'मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मुझसे इतना प्यार क्यों जताया जा रहा है। हम संयुक्त रूप से महा विकास आघाड़ी को मजबूत बनाने के लिए काम कर रहे हैं। अजित पवार ने अमित शाह से मिलने के 'अफवाहों' को भी खारिज किया। एनसीपी नेता ने कहा कि ये बेमतलब की बातें हैं।

Web Title: Split in NCP, sources says more than 35 MLAs in contact with Ajit Pawar, may join hands with BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे