भारत, जापान, कनाडा के रीढ़ के सर्जन अपने विचार रखेंगे

By भाषा | Updated: August 26, 2021 16:25 IST2021-08-26T16:25:32+5:302021-08-26T16:25:32+5:30

Spine surgeons from India, Japan, Canada will present their views | भारत, जापान, कनाडा के रीढ़ के सर्जन अपने विचार रखेंगे

भारत, जापान, कनाडा के रीढ़ के सर्जन अपने विचार रखेंगे

कोरोना वायरस महामारी के दौरान रीढ़ से जुड़ी समस्याओं में बढ़ोतरी के बीच भारत, जापान और कनाडा के चिकित्सा विशेषज्ञों की एक टीम तीन दिनों के कार्यक्रम में लाइव सर्जरी करेगी और विषय से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगी। यह जानकारी बृहस्पतिवार को आयोजकों ने दी। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन ऑफ स्पाइनल सर्जन्स ऑफ इंडिया (एएसएसआई) की तरफ से ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में 25 अंतरराष्ट्रीय और 50 से अधिक भारतीय डॉक्टर अपने विचार साझा करेंगे। इसका आयोजन स्पाइनल कोर्ड सोसायटी और इंडियन स्पाइनल इंजूरी सेंटर के सहयोग से किया जा रहा है। इसने बयान जारी कर कहा कि महामारी के दौरान रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याएं बढ़ी हैं, जिसके मद्देनजर एएसएसआई 27 अगस्त से तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिस दौरान निर्देशन पाठ्यक्रम का आयोजन होगा और रीढ़ की लाइव सर्जरी की जाएगी। बयान में बताया गया कि जापानीज सोसायीटी फॉर स्पाइन सर्जरी एंड रिलेटेड रिसर्च (जेएसएसआर) और कनाडियन स्पाइन सोसायटी भी कार्यक्रम में शामिल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spine surgeons from India, Japan, Canada will present their views

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे