वेतन कटौती को लेकर स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने हड़ताल की, काम पर लौटे

By भाषा | Updated: September 3, 2021 15:15 IST2021-09-03T15:15:18+5:302021-09-03T15:15:18+5:30

SpiceJet employees strike over pay cut, return to work | वेतन कटौती को लेकर स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने हड़ताल की, काम पर लौटे

वेतन कटौती को लेकर स्पाइसजेट के कर्मचारियों ने हड़ताल की, काम पर लौटे

स्पाइसजेट विमानन कंपनी के कर्मचारियों के एक वर्ग ने वेतन में कटौती के मुद्दे को लेकर दिल्ली हवाई अड्डे पर शुक्रवार सुबह हड़ताल की और बाद में कंपनी के अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद वे काम पर लौट गए। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इस मसले के बारे में पूछे जाने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर कंपनी की विमानन सेवा सुचारु रूप से चल रही है। प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर कार्यरत कर्मचारियों का एक वर्ग कुछ मुद्दों को लेकर असंतुष्ट था और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात के बाद इसे सुलझा लिया गया है।” उन्होंने कहा कि मसला सुलझा लिया गया है और कर्मचारी काम पर लौट आये हैं। सूत्रों ने बताया कि वेतन में कटौती को लेकर हड़ताल करने वाले कर्मचारियों की प्रबंधन से बात हुई है। कोविड-19 के कारण यात्रा पर प्रतिबंध के चलते स्पाइसजेट को वित्तीय घाटा उठाना पड़ रहा है, इसलिए कंपनी ने 2020 से अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SpiceJet employees strike over pay cut, return to work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे