बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, चार की मौत

By भाषा | Updated: June 25, 2021 16:31 IST2021-06-25T16:31:00+5:302021-06-25T16:31:00+5:30

Speeding truck rams bus in Bihar's Muzaffarpur, four killed | बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, चार की मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, चार की मौत

मुजफ्फरपुर (बिहार), 25 जून बिहार के मुजफ्फपुर जिले में शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार ट्रक ने एक खड़ी हुई बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बस बरातियों को लेकर जा रही थी और रास्ते में खराब होने के कारण सड़क के बीचोंबीच खड़ी थी।

अधिकारी के मुताबिक हादसा मुजफ्फरपुर-मोतिहारी राजमार्ग पर तड़के करीब साढ़े चार बजे हुआ।

उन्होंने बताया, "मोतिहारी से मुजफ्फरपुर के जारंग गांव जा रही बस किसी तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर रुक गई थी। उसी दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।"

उन्होंने कहा, "ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।"

अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए नौ लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speeding truck rams bus in Bihar's Muzaffarpur, four killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे