तेज रफ्तार कार पानी भरे खड्ड में गिरी, मुजफ्फरपुर के एसपी सिटी के बेटे की मौत

By भाषा | Updated: November 11, 2021 19:01 IST2021-11-11T19:01:01+5:302021-11-11T19:01:01+5:30

Speeding car fell into a waterlogged ravine, death of the son of SP City of Muzaffarpur | तेज रफ्तार कार पानी भरे खड्ड में गिरी, मुजफ्फरपुर के एसपी सिटी के बेटे की मौत

तेज रफ्तार कार पानी भरे खड्ड में गिरी, मुजफ्फरपुर के एसपी सिटी के बेटे की मौत

हाजीपुर (बिहार), 11 नवंबर वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे एक खड्ड में गिर गई। हादसे में कार में सवार मुजफ्फरपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (सदर) के पुत्र की मौत हो गयी जबकि अंगद नामक एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राघव दयाल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 (एनएच-22) पर हुए इस हादसे में मुजफ्फरपुर जिला के नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के पुत्र राजवीर (17) की मौत हो गई है जबकि अंगद कुमार नामक एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

दुर्घटनाग्रस्त हुई उक्त कार को नाबालिग राजवीर स्वयं चला रहे थे।

दयाल ने बताया कि घायल युवक का हाजीपुर सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Speeding car fell into a waterlogged ravine, death of the son of SP City of Muzaffarpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे