खुल रही नयी शराब की शानदार दुकानें 11 नवंबर से उसकी खरीद का आर्डर दे सकते हैं : दिल्ली सरकार

By भाषा | Updated: October 28, 2021 17:50 IST2021-10-28T17:50:33+5:302021-10-28T17:50:33+5:30

Spectacular shops of new liquor opening can order its purchase from November 11: Delhi Government | खुल रही नयी शराब की शानदार दुकानें 11 नवंबर से उसकी खरीद का आर्डर दे सकते हैं : दिल्ली सरकार

खुल रही नयी शराब की शानदार दुकानें 11 नवंबर से उसकी खरीद का आर्डर दे सकते हैं : दिल्ली सरकार

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर अगले महीने के उत्तरार्ध से नयी आबकारी नीति के तहत शुरू होने वाली शराब की शानदार दुकानें अल्कोहल की खरीद के लिए 11 नवंबर से आर्डर दे सकतीं हैं। दिल्ली सरकार ने इस संबंध में नये दिशानिर्देश जारी किये हैं ।

ये दिशानिर्देश खुल रही नयी शानदार दुकानों तथा पुरानी व्यवस्था के तहत चल रही दुकानों द्वारा आर्डर देने तथा शराब का स्टॉक प्राप्त करने के लिए जारी किये गये हैं।

दिल्ली सरकार की नयी आबकारी नीति के तहत निजी हाथों में संचालित 260 दुकानों समेत शराब की सभी 850 दुकानें खुली निविदा के तहत निजी कंपनियों को दे दी गयी हैं। नये लाईसेंस धाक 17 नवंबर से शहर में शराब की खुदरा बिक्री शुरू करेंगे।

फिलहाल केवल सरकारी दुकानें चल रही हैं तथा वे 16 नवंबर को बंद हो जाएंगी। निजी शराब दुकानें 30 सितंबर को बंद हो गयी थीं।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त (नीति) की ओर से जारी आदेश के अनुसार नयी खुदरा दुकानें 11 नवंबर से शराब की खरीद के लिए आर्डर देना शुरू कर सकती हैं।

अधिकारियों के अनुसार दिशानिर्देश में स्पष्ट किया गया है कि पुरानी नीति के तहत चल रही दुकानें सात नवंबर के बाद शराब नहीं खरीद पायेंगी क्योंकि उन्हें 16 नवंबर के बार अपना धंधा समेटना होगा और नये आवंटियों के लिए मार्ग प्रशस्त करना होगा।

इस साल जुलाई में आयी नयी आबकारी नीति के तहत शराब की शानदार दुकानें शहर के 32 जोनों में खुलेंगी जहां लोग जाकर शॉपिंग माल की तरह अपनी पसंद की ब्रांड की शराब खरीद पायेंगे । उनमें कुछ में नाश्ता एवं खानपान का भी इंतजाम होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spectacular shops of new liquor opening can order its purchase from November 11: Delhi Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे