180 शिपिंग कंटेनर लेकर शनिवार को पहुंचेगी विशेष ट्रेन

By भाषा | Updated: July 17, 2021 00:08 IST2021-07-17T00:08:41+5:302021-07-17T00:08:41+5:30

Special train will reach on Saturday carrying 180 shipping containers | 180 शिपिंग कंटेनर लेकर शनिवार को पहुंचेगी विशेष ट्रेन

180 शिपिंग कंटेनर लेकर शनिवार को पहुंचेगी विशेष ट्रेन

जयपुर, 16 जुलाई गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से एक विशेष ट्रेन 180 शिपिंग कंटेनर के साथ शनिवार को जयपुर पहुंचेगी। राजस्थान लघु उद्योग निगम लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि यह पहला अवसर है जब 'डबल स्टैक' कंटेनर ट्रेन जयपुर आ रही है।

उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को बृहस्पतिवार को मुंद्रा से हरी झंडी देकर रवाना किया गया था और शनिवार को गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी। ट्रेन में स्थानीय निर्यात-संबंधित व्यवसायों के लिये समय पर सहायता के लिहाज से खाली कंटेनर लाए जा रहे हैं। कोविड महामारी के कारण हुए व्यवधान के चलते राजस्थान में शिपमेंट कंटेनर की कमी हो गई है। इसका सीधा असर निर्यात पर पड़ा है। डबल स्टैक ट्रेन कंटेनर की कमी को दूर करने में मदद करेगी।

निगम के प्रबंध निदेशक डा राजेश शर्मा ने बताया कि ‘‘राजसिसको राज्य में लघु उद्योगों को निर्यात में सहायता पहुंचाने का प्रयास कर रही है। डबल स्टैक ट्रेन के शुरू होने से प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special train will reach on Saturday carrying 180 shipping containers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे