लाइव न्यूज़ :

स्पेशल रिपोर्ट: एनआरसी विरोधी राज्यों के लिए अपनी मशीनरी तैयार कर सकता गृह मंत्रालय

By हरीश गुप्ता | Updated: December 22, 2019 07:55 IST

झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनआरसी को लागू किया जाएगा.

Open in App
ठळक मुद्दे2021 में राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) उपलब्ध होने के बाद ही एनसीआर पर अमल होगा. केंद्र केवल आनाकानी करने वाले राज्यों के लिए वैकल्पिक मशीनरी बनाने में व्यस्त है.

केंद्र और कुछ राज्य संशोधित नागरिकता कानून (सीएए)और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) लागू करने की दिशा में बढ़ सकते हैं. चूंकि केरल, पश्चिम बंगाल जैसे कई गैर भाजपा शासित राज्यों ने सीएए और इससे जुड़े एनआरसी को लागू करने में अनिच्छा जताई है, इसलिए केंद्र सरकार एक नई मशीनरी बनाने पर विचार कर रही है. नॉर्थ ब्लॉक स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय से छनकर आने वाली रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सीएए और एनआरसी को लागू करने के लिए अपने अधिकारियों को नामित करेगा.

केंद्र जिला कलेक्टरों या जिला मजिस्ट्रेटों के बदले इस कवायद की जिम्मेदारी विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालयों (एफआरआरओ) को सौंप सकता है. हो सकता है कि केंद्र अपने कदमों में नरमी का संकेत दे रहा हो, लेकिन सीएए , एनआरसी या एनपीआर में बदलाव की उसकी कोई योजना नहीं है. एनआरसी को देशभर में लागू करने के लिए कोई समयसीमा निर्धारित नहीं की गई है.

झारखंड में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एनआरसी को लागू किया जाएगा. हालांकि यह काफी लंबा समय है, लेकिन केंद्र ने देशभर में एनआरसी की कवायद में नरमी नहीं बरत रही है. विदेशियों की ओर से पेश दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन एफआरआरओ करते हैं. देश में 12 एफआरआरओ हैं.

गृह मंत्रालय इन विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालयों को देशभर में स्थापित करने और दस्तावेजों के सत्यापन के लिए अपनी मशीनरी उपलब्ध कराने पर विचार कर रहा है. ऐसे हालात में जबकि बिहार, ओडिशा, आंध्र प्रदेश कानून लागू करने में आनाकानी कर रहे हैं और केरल बता रहा है कि वह राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को भी लागू नहीं करेगा, केंद्र जनगणना और एनआरसी के लिए अपनी स्थायी मशीनरी तैयार कर रहा है.

राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी बहुत पुरानी कवायद है जिसे देश के रजिस्ट्रार जनरल (आरपीआई) नागरिकता कानून 1955 के तहत राज्य सरकारों की मदद से प्रत्येक 10 वर्षों में करती आई है. रजिस्ट्रार जनरल इस साल जुलाई में असम को छोड़कर पूरे देश में अप्रैल 2020 से सितंबर 2020 तक एनपीआर कराने के संबंध में अधिसूचना जारी किया था. 2021 में राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) उपलब्ध होने के बाद ही एनसीआर पर अमल होगा.

15 राज्यों में नहीं होगी परेशानी :

केंद्र केवल आनाकानी करने वाले राज्यों के लिए वैकल्पिक मशीनरी बनाने में व्यस्त है. 15 राज्योंं में भाजपा का शासन है. ज्यादातर केंद्र शासित प्रदेश भी उसके नियंत्रण में हैं. केंद्र इन राज्यों में मौजूदा केंद्र जिला मजिस्ट्रेटों (डीएम) और जिला कलेक्टरों (डीसी) की मदद से जनगणना और नागरिकता संबंधी कवायद कर सकता है, लेकिन बाकी राज्यों में उसे अपने अधिकारियों को नामित करना होगा.

टॅग्स :नागरिकता संशोधन कानूनमोदी सरकारलोकमत समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत