पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी, उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या, बेटी घायल

By भाषा | Updated: June 28, 2021 00:52 IST2021-06-28T00:52:25+5:302021-06-28T00:52:25+5:30

Special Police Officer in Pulwama, his wife shot dead, daughter injured | पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी, उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या, बेटी घायल

पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी, उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या, बेटी घायल

श्रीनगर, 27 जून जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी जबकि हमले में उनकी बेटी घायल हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी रात करीब 11 बजे पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके के हरिपरिगाम में एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुस गए और परिवार पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्यों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एसपीओ और उसकी पत्नी राजा बेगम ने दम तोड़ दिया, जबकि उनकी बेटी रफिया को इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।

सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special Police Officer in Pulwama, his wife shot dead, daughter injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे