दिल्ली हिंसाः NSA अजित डोभाल के बाद खजूरी खास पहुंचे एसएन श्रीवास्तव, कहा- हम आपके साथ हैं, कल्याण के लिए काम करेंगे
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 27, 2020 17:27 IST2020-02-27T16:15:05+5:302020-02-27T17:27:52+5:30
स्पेशल सीपी एसएन श्रीवास्तव ने लोगों से कहा कि मैं यहां लोगों को आश्वस्त करने के लिए आया हूं कि हम उनके साथ हैं और उनके कल्याण के लिए हैं। यहां के लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आश्वासन दिया है कि वे भाईचारे की भावना को वापस लाने के लिए अमन समितियों के माध्यम से मिलकर काम करेंगे।

श्रीवास्तव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे।
दिल्ली हिंसा पर स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव ने खजूरी खास में फ्लैग मार्च निकाला। खजूरी खास पहुंच कर उन्होंने लोगों से बात की।
स्पेशल सीपी ने लोगों से कहा कि मैं यहां लोगों को आश्वस्त करने के लिए आया हूं कि हम उनके साथ हैं और उनके कल्याण के लिए हैं। यहां के लोगों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और आश्वासन दिया है कि वे भाईचारे की भावना को वापस लाने के लिए अमन समितियों के माध्यम से मिलकर काम करेंगे।
Special CP, Law and Order, SN Shrivastava interacts with locals in violence-affected Khajoori Khaas in North East Delhi. #DelhiViolencepic.twitter.com/1IsWV28TaC
— ANI (@ANI) February 27, 2020
हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिंसा पर नियंत्रण के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को सीआरपीएफ से वापस बुलाकर दिल्ली पुलिस का विशेष आयुक्त (कानून-व्यवस्था) नियुक्त किया है।
श्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के अधिकारी हैं, जिनके 29 फरवरी को अमूल्य पटनायक के विस्तारित कार्यकाल के खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस के नए प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने की संभावना है।
दिल्ली सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि अधिकारी को दिल्ली पुलिस के इस पद पर ‘‘तत्काल प्रभाव’’ से नियुक्त किया जा रहा है। श्रीवास्तव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में विशेष महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर कार्यरत थे। सीआरपीएफ ने भी गृह मंत्रालय के आदेश के बाद अधिकारी के नए पद संभालने संबंधी आदेश जारी किया।