दिल्ली में शराब बिक्री पर पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने तैयार की रिपोर्ट, आज से देखने को मिल सकते हैं कई बदलाव

By भाषा | Updated: May 5, 2020 05:29 IST2020-05-05T05:29:37+5:302020-05-05T05:29:37+5:30

शराब की दुकानों के सामाजिक दूरी के नियमों को पालन कराने में विफल रहने के बाद दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को एक रिपोर्ट तैयार की और दुकानों पर भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाये जाने का सुझाव दिया।

Special branch of police prepared report on sale of liquor in Delhi many changes can be seen from today tuesday | दिल्ली में शराब बिक्री पर पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने तैयार की रिपोर्ट, आज से देखने को मिल सकते हैं कई बदलाव

दिल्ली में शराब बिक्री पर पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने तैयार की रिपोर्ट, आज से देखने को मिल सकते हैं कई बदलाव

Highlightsशराब की दुकानों के सामाजिक दूरी के नियमों को पालन कराने में विफल रहने के बाद दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को एक रिपोर्ट तैयार कीदिल्ली सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 फीसदी “स्पेशल कोरोना फीस” लगा दिया गया है।

नई दिल्ली। शराब की दुकानों के सामाजिक दूरी के नियमों को पालन कराने में विफल रहने के बाद दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने सोमवार को एक रिपोर्ट तैयार की और दुकानों पर भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 40 से अधिक दिनों के बाद शराब की दुकानें सोमवार को खुलीं और उन्हें बंद करना पड़ा क्योंकि दुकान के बाहर जमा लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। भीड़ को तितर-बितर करने के लिये पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा । विशेष शाखा की रिपोर्ट में कहा गया है, “भीड़ से बचने के लिए शराब की बिक्री का समय बढ़ाया जा सकता है और दुकानों में शराब का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध होना चाहिए क्योंकि लोग अपनी जरूरतों से अधिक शराब खरीदेंगे।’’

दिल्ली में आज से महंगी मिलेगी शराब, सरकार वसूलेगी 70% कोरोना टैक्स

दिल्ली सरकार ने शराब के शौकीनों को तगड़ा झटका दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 फीसदी “स्पेशल कोरोना फीस” लगा दिया गया है। अब दिल्ली में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर मिलेगी। बढ़े हुए दाम आज मंगलवार से लागू हो जाएंगे। एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स वसूलना यानी दिल्ली में जो शराब की बोतल 1000 रुपये में मिलती थी, वो आज से 1700 रुपये की मिलेगी। दिल्ली सरकार के इस फैसले को शराब की दुकानों से भीड़ हटाने का एक तरीका भी माना जा रहा है। लॉकडाउन में छूट मिलते ही पहले दिन सोमवार को दिनभर शराब की दुकानों पर लोगों की बेकाबू भीड़ देखने को मिली। शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के सारे पाठ फेल हो गए।

लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन मिली छूट के दौरान लोगों ने दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़े जिसकी वजह से कई शराब की दुकानों पर भगदड़ जैसे हालात बन गए। दुकानों पर बेकाबू हालात बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी भी जताई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो हम पूरा एरिया सील कर देंगे। इतना ही नहीं, अगर ऐसी स्थिति फिर बनी तो दुकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Special branch of police prepared report on sale of liquor in Delhi many changes can be seen from today tuesday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे