स्पेसएक्स ने 53 स्टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में भेजा
By भाषा | Updated: November 13, 2021 23:21 IST2021-11-13T23:21:12+5:302021-11-13T23:21:12+5:30

स्पेसएक्स ने 53 स्टारलिंक उपग्रहों को कक्षा में भेजा
केप कैनवेरल, 13 नवंबर (एपी) स्पेसएक्स ने शनिवार को फ्लोरिडा से 53 स्टारलिंक उपग्रहों के प्रक्षेपण के साथ पृथ्वी की निचली कक्षा में उपग्रहों के अपने समूह का विस्तार किया।
पूर्वी मानक समय के अनुसार सुबह 7:19 बजे एक फाल्कन-9 रॉकेट केप कैनवेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से रवाना हुआ और प्रक्षेपण के लगभग 16 मिनट बाद उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर दिया।
इसके बाद, रॉकेट सफलतापूर्वक वापस आ गया और अटलांटिक महासागर में ‘जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शंस’ ड्रोनशिप पर उतर गया।
स्टारलिंक एक उपग्रह-आधारित वैश्विक इंटरनेट प्रणाली है जिसे स्पेसएक्स वर्षों से दुनिया के कम पहुंचे वाले क्षेत्रों में इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए बना रहा है।
इस सप्ताह की शुरुआत में, स्पेसएक्स ने चार अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा था, जिसमें 60 वर्षों में अंतरिक्ष में पहुंचने वाले 600वां व्यक्ति भी शामिल है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।