सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया अखिलेश का जन्मदिन, योगी ने भी बधाई दी

By भाषा | Updated: July 2, 2021 00:04 IST2021-07-02T00:04:26+5:302021-07-02T00:04:26+5:30

SP workers celebrated Akhilesh's birthday with pomp, Yogi also congratulated | सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया अखिलेश का जन्मदिन, योगी ने भी बधाई दी

सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया अखिलेश का जन्मदिन, योगी ने भी बधाई दी

लखनऊ, एक जुलाई समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 48 वां जन्मदिन बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धूमधाम से मनाया ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व मुख्यमंत्री यादव को जन्मदिन की शुभकामनायें दी ।

सपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक इस अवसर पर यादव ने कहा , ‘‘ अभी हमारे सामने कई चुनौतियां है और बहुत कुछ करना है। हमारे सामने एक बहुत चतुर किस्म का दल है, वह झूठे वादे करता है, नफरत फैलाता है और समाज को बांटता है। आज जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उससे हम सबके हौसले बुलन्द हुए हैं और नई ऊर्जा मिली है।’’

सपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ आज किसान संकट में है, तीनों कृषि कानून किसान और खेती विरोधी हैं। सरकारी नीतियों के कारण नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं। उनका भविष्य अंधकारमय है। कोविड-19 ने भी बहुत तबाही मचाई है, देश- प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी चौपट हुई है। मंहगाई की मार से जनता त्रस्त है।’’

यादव ने आरोप लगाया कि पिछले पांच वर्षों में भाजपा ने संविधान की धज्जियां उड़ा दी हैं तथा उनके संकल्प पत्र में जो वादे किए गए थे, उनको जमीन पर उतारा नहीं गया।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने उन्हें बधाई दी और ट्वीट किया ''उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई । प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं ।''

इसके जवाब में अखिलेश यादव ने टिवट कर कहा कि ''शुभकामनाओं के लिये धन्यवाद । प्रभु श्री राम की अनुकंपा हम सब पर बनी रहें और सभी की मनोकामना पूर्ण हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP workers celebrated Akhilesh's birthday with pomp, Yogi also congratulated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे