सपा ने शहीद पटवा को दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: November 20, 2020 22:44 IST2020-11-20T22:44:22+5:302020-11-20T22:44:22+5:30

SP pays tribute to martyr Patwa | सपा ने शहीद पटवा को दी श्रद्धांजलि

सपा ने शहीद पटवा को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ 20 नवंबर समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्‍यालय में शुक्रवार को स्‍वतंत्रता सेनानी जंग बहादुर पटवा की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सपा मुख्‍यालय से शुक्रवार को से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने पटवा के चित्र पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव ने कहा कि जंग बहादुर पटवा किशोरावस्था से ही अंग्रेजी राज के विरोध में सक्रिय थे।

पटवा का जन्‍म हरदोई जिले में 20 नवंबर 1905 को हुआ था। वह काकोरी काण्ड में भी शामिल रहे थे, जिसके चलते ब्रिटिश पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पहले लखनऊ जेल और फिर बाराबंकी जेल में रखा था। 25 मई 1950 को उनका निधन हो गया था।

इस अवसर पर भारतीय पटवा समाज, उत्‍तर प्रदेश के अध्यक्ष राम लखन पटवा तथा विधान परिषद सदस्‍य शशांक यादव भी उपस्थित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP pays tribute to martyr Patwa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे