कुलभूषण जाधव पर सपा सांसद ने दिया विवादित बयान, संसद में हंगामा
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 28, 2017 09:45 IST2017-12-27T17:18:05+5:302017-12-28T09:45:02+5:30
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद हैं।

Naresh Agarwal
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता नरेश अग्रवाल ने बुधवार (27 दिसंबर) को विवादित बयान दिया जिसके बाद नया बखेड़ा खड़ा हो गया है और उनकी सपा सांसद की सदस्यता खत्म करने को लेकर मांग उठने लगी है। वहीं, उनके बयान की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ी निंदा की है।
स्वामी ने उठाई सदस्यता खत्म करने की मांग
बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नरेश अग्रवाल को माफी मांगने या नहीं तो संसद सदस्यता खत्म करने सदन से की मांग की है। उन्होंने कहा कि संसदीय कार्यमंत्री को सदन में अग्रवाल के खिलाफ प्रस्ताव लाना चाहिए और एक कमेटी बनाकर उनकी सदस्यता की समीक्षा करना चाहिए। इसके अलावा बीजेपी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हन ने नरेश अग्रवाल के बयान को लेकर कहा कि राष्ट्र हित के खिलाफ बताया है। इसके अलावा कांग्रेस भी हमेशा पाकिस्तान का पक्ष लेती है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने बताया शर्मनाक
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने नरेश अग्रवाल की टिप्पणी को बेहद शर्मनाक और अवांछनीय बताया है। गिरिराज ने यहां संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जाधव का मामला एक राष्ट्रीय सम्मान का विषय है। नीतिगत मसलों पर विवाद और टीका टिप्पणी तो चलती है लेकिन राष्ट्रीय सम्मान से जुड़े विषयों पर यह राजनीतिक शर्मनाक और अवांछनीय है।
नरेश अग्रवाल की सफाई
हालांकि नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान पर मच बवाल के बाद उन्होंने सफाई दी है कि मैंने कहा था सिर्फ कुलभूषण नहीं, पाकिस्तान की जेल में बंद बाकी हिंदुओं का मुद्दा भी उठाना चाहिए।
#WATCH: "Agar unhone (Pakistan) #KulbhushanJadhav ko aatankwadi apne desh mein mana hai, to wo uss hisaab se vyavhaar karenge; humare desh mein bhi aatankwadiyon ke saath aisa hi vyavhaar karna chahiye, kada vyavhar karna chahiye" says Samajwadi Party leader Naresh Agarwal pic.twitter.com/owm0DJ8xGd
— ANI (@ANI) December 27, 2017
नरेश अग्रवाल का बयान
गौरतलब है कि कुलभूषण जाधव के मामले को लेकर नरेश अग्रवाल ने मीडिया से कहा कि किस देश की क्या नीति है वह देश जानता है। अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को अपने देश में माना है तो वो उस हिसाब से व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों से ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए, कड़ा व्यवहार करना चाहिए। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि मीडिया क्यों कुलभूषण जाधव की बात कर रहा है। पाकिस्तान की जेल में सैकड़ों हिंदुस्तानी बंद हैं, सबकी बात करनी चाहिए।