अवैध पिस्तौल के साथ सपा जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 28, 2021 17:20 IST2021-08-28T17:20:06+5:302021-08-28T17:20:06+5:30

अवैध पिस्तौल के साथ सपा जिला पंचायत सदस्य गिरफ्तार
हमीरपुर जिले के कुरारा थाने की पुलिस ने शनिवार को वाहन जांच के दौरान रिहुटा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला पंचायत सदस्य को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलेश दीक्षित ने शनिवार को बताया कि आज वाहन जांच में कुरारा थाने की पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार की तलाशी ली जिसमें से एक अवैध पिस्तौल और एक लाइसेंसी रायफल व कुछ जिंदा कारतूस बरामद की गई। कार में समाजवादी पार्टी (सपा) से रिहुटा क्षेत्र से निर्वाचित जिला पंचायत (डीडीसी) सदस्य रामसजीवन यादव अपने एक सहयोगी के साथ सवार थे। उन्होंने बताया कि लाइसेंसी रायफल अजय सिंह नामक व्यक्ति के नाम है, जो कार में मौजूद नहीं था जबकि पिस्तौल से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। एसपी ने बताया कि दोनों असलहों को जब्त कर जिला पंचायत सदस्य यादव और उनके एक सहयोगी को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।