कोलकाता में पुलिस की अनुमति के बगैर होने वाले भाजपा के रोड शो का नेतृत्व करेंगे सोवन

By भाषा | Updated: January 4, 2021 14:13 IST2021-01-04T14:13:28+5:302021-01-04T14:13:28+5:30

Sowan will lead BJP's roadshow in Kolkata without police permission | कोलकाता में पुलिस की अनुमति के बगैर होने वाले भाजपा के रोड शो का नेतृत्व करेंगे सोवन

कोलकाता में पुलिस की अनुमति के बगैर होने वाले भाजपा के रोड शो का नेतृत्व करेंगे सोवन

कोलकाता, चार जनवरी भारतीय जनता पार्टी के कोलकाता जोन के नये पर्यवेक्षक एवं शहर के पूर्व महापौर सोवन चटर्जी पुलिस की अनुमित नहीं मिलने के बावजूद सोमवार को रोड शो का नेतृत्व करेंगे। भगवा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने यह जानकारी दी।

घोष ने कहा कि मध्य कोलकाता के खिदरपुर से होकर भाजपा मुख्यालय तक के निर्धारित मार्ग पर ‘‘शांतिपूर्ण रैली’’ निकाली जाएगी।

घोष ने संवाददताओं से कहा, ‘‘अतीत की तरह, हमें मालूम था कि भाजपा के कार्यक्रमों के लिये पुलिस अनुमति नहीं देगी। नये पद पर सोवन दा का स्वागत करने के लिये यह शांतिपूर्ण रैली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस से अनुमति नहीं मिलने के बावजूद हम रैली निकालेंगे।’’

पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि हफ्ते के पहले कार्य दिवस को यातायात जाम होने की आशंका जताते हुए पुलिस ने रैली की अनुमति नहीं दी। इसके बाद रविवार को चटर्जी के आवास पर भाजपा नेताओ की बैठक हुयी जिसमें तय कार्यक्रम के अनुसार रैली निकालने का निर्णय किया गया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस अगर रैली को आगे बढ़ने से रोकती है तो रैली कालीघाट के रास्ते भाजपा मुख्यालय तक निकाली जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sowan will lead BJP's roadshow in Kolkata without police permission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे