गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, भारतीय मौसम विभाग का अनुमान-दक्षिण पश्चिम मानसून एक दिन पहले पहुंचेगा केरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 29, 2021 20:17 IST2021-05-29T20:13:43+5:302021-05-29T20:17:01+5:30

देश के ज्यादातर इलाकों में लोग भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है।

Southwest monsoon likely to hit kerala by may 31 | गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, भारतीय मौसम विभाग का अनुमान-दक्षिण पश्चिम मानसून एक दिन पहले पहुंचेगा केरल

फाइल फोटो

Highlightsकेरल में 31 मई को पहुंच सकता है दक्षिण पश्चिम मनसूनअनुकूल स्थितियों के कारण एक दिन पहले ही आ सकता है मानसूनतौकते और यास के चलते देश के कई इलाकों में हुई थी बारिश

देश के ज्यादातर इलाकों में लोग भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है। ऐसे में अब सभी को मानसून के जल्द दस्तक देने का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में लोगों के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून एक दिन पहले ही केरल पहुंच सकता है। 

केरल में दक्षिण पश्चिम मानसून के 31 मई तक पहुंचने की उम्मीद है और यह पांच जून तक गोवा पहुंचेगा। यह जानकारी शनिवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक राहुल एम. ने यहां कहा, ‘‘केरल में 31 मई के करीब दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन सकती हैं। इसके पांच जून तक गोवा पहुंचने की उम्मीद है।’’

आमतौर पर एक जून को आता है केरल में मानसून

उन्होंने कहा कि केरल में मानसून सामान्य तौर पर एक जून को पहुंचता है जबकि गोवा में मानसून की पहली फुहार छह जून तक पड़ती है। उन्होंने कहा कि केरल से गोवा पहुंचने का समय स्थितियों पर निर्भर करता है। आईएमडी ने घोषणा की थी कि मानसून 21 मई को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह पहुंचेगा। 

तौकते और यास से मिली थी राहत

गौरतलब है कि पिछले दिनों तौकते और यास चक्रवाती तूफानों के कारण देश के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई थी और कुछ वक्त के लिए मौसम भी अच्छा हो गया था। हालांकि अब गर्मी एक बार फिर बढ़ गई है। 
 

Web Title: Southwest monsoon likely to hit kerala by may 31

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे