दक्षिण दिल्ली का मदनगीर बाजार बृहस्पतिवार से फिर से खुलेगा

By भाषा | Updated: July 7, 2021 21:40 IST2021-07-07T21:40:33+5:302021-07-07T21:40:33+5:30

South Delhi's Madangir market will reopen from Thursday | दक्षिण दिल्ली का मदनगीर बाजार बृहस्पतिवार से फिर से खुलेगा

दक्षिण दिल्ली का मदनगीर बाजार बृहस्पतिवार से फिर से खुलेगा

नयी दिल्ली, सात जुलाई यहां के मदनगीर केंद्रीय बाजार को बृहस्पतिवार से फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। तीन दिन पहले जिला मजिस्ट्रेट (दक्षिण) द्वारा कोविड मानदंड के उल्लंघन पर इसे बंद करने का आदेश दिया गया था।

हौजखास एसडीएम निधि सरोहे द्वारा बुधवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि संबंधित बाजार संघों ने कोविड-उपयुक्त व्यवहार का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की है जिसके बाद जिला प्राधिकरण ने बाजार को सशर्त रूप से फिर से खोलने की अनुमति दी है।

आदेश में कहा गया है कि बाजार अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे हर समय दुकानों के अंदर और बाहर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के साथ-साथ दुकानदारों और ग्राहकों द्वारा उचित और अनिवार्य रूप से मास्क पहनना सुनिश्चित करेंगे। इसमें कहा गया है कि किसी भी दुकानदार को उसकी आवंटित दुकान के बाहर काम करने की अनुमति नहीं है और बाजार संघ तथा पुलिस द्वारा आगंतुकों की संख्या को नियंत्रित किया जाना चाहिए।

एसडीएम की एक टीम द्वारा पांच जुलाई को औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया था कि ‘‘अत्यधिक भीड़ थी, कोविड-19 मानदंडों का घोर उल्लंघन किया जा रहा था, बड़ी संख्या में दुकानदार और आगंतुक मास्क नहीं पहने हुए थे, और सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था।’’ इसके बाद बाजार को बंद कर दिया गया था।

अधिकारियों ने बाजार को दो दिन पांच और छह जुलाई के लिए बंद करने का आदेश दिया था।

मदनगीर केंद्रीय बाजार के बाजार संघों को छह जुलाई तक कोविड-उपयुक्त व्यवहार सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत योजना सौंपने की उम्मीद थी। हालांकि वे ऐसा करने में विफल रहे और दो अतिरिक्त दिनों सात और आठ जुलाई के लिए बाजार को बंद करने का एक नया आदेश जारी किया गया।

बुधवार के आदेश में कहा गया है कि बाजार बृहस्पतिवार से फिर से खुलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Delhi's Madangir market will reopen from Thursday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे