सोनीपत: 30 अगस्त से दोबारा शुरू होगा भिगान टोल प्लाजा

By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:59 IST2021-08-28T21:59:21+5:302021-08-28T21:59:21+5:30

Sonipat: Bhigan toll plaza will start again from August 30 | सोनीपत: 30 अगस्त से दोबारा शुरू होगा भिगान टोल प्लाजा

सोनीपत: 30 अगस्त से दोबारा शुरू होगा भिगान टोल प्लाजा

सोनीपत प्रशासन ने 30 अगस्त से भिगान टोल प्लाजा को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। जिला उपायुक्त कार्यालय द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा तीन कृषि कानूनों को रद्द करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 27 नवंबर 2020 से कुंडली व सिंघू बार्डर पर प्रदर्शन कर रहा है जिसकी वजह से देश भर में कई टोल प्लाजा बंद कर किया गया था। पत्र के मुताबिक इससे राजस्व को नुकसान हो रहा है जिसकी भरपाई के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है। टोल प्लाजा को शुरू करने व कानून व्यव्स्था को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त आयुक्त, नगर निगम सोनीपत सुभाष चंद्र व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मनीष मलिक को बतौर डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपपुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विपिन कादियान भी टोल प्लाजा पर तैनात रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonipat: Bhigan toll plaza will start again from August 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :United Kisan Morcha