विपक्षी नेताओं से सोनिया गांधी ने की बात, कहा- भारत को दर्द दूर करने वाले राष्ट्रपति की जरूरत

By मनाली रस्तोगी | Published: June 12, 2022 08:18 AM2022-06-12T08:18:06+5:302022-06-12T08:20:06+5:30

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश को ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है, जो लोगों के दर्द को दूर कर सके।

Sonia Gandhi’s Opposition outreach ahead of president election | विपक्षी नेताओं से सोनिया गांधी ने की बात, कहा- भारत को दर्द दूर करने वाले राष्ट्रपति की जरूरत

विपक्षी नेताओं से सोनिया गांधी ने की बात, कहा- भारत को दर्द दूर करने वाले राष्ट्रपति की जरूरत

Highlightsसोनिया गांधी ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अन्य नेताओं के साथ समन्वय करने के लिए नियुक्त किया है।राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा।

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आगामी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर राकांपा प्रमुख शरद पवार और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी सहित विपक्षी नेताओं से संपर्क किया। चर्चा के बाद सोनिया गांधी ने विपक्ष के नेता (एलओपी) मल्लिकार्जुन खड़गे को अन्य नेताओं के साथ समन्वय करने के लिए नियुक्त किया है क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव हैं।

कांग्रेस का मत है कि देश को एक ऐसे राष्ट्रपति की आवश्यकता है जो संविधान, लोकतांत्रिक संस्थाओं और नागरिकों को सत्ताधारी दल द्वारा जारी हमले से बचा सके। हालांकि पुरानी पार्टी ने किसी विशेष नाम का सुझाव नहीं दिया है, लेकिन उसने कहा कि यह लोगों के लिए एक राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए है जो भारत के 'खंडित सामाजिक ताने-बाने' काम करे और लोगों का दर्द दूर करे। 

पार्टी ने एक बयान में कहा कि चर्चा और विचार-विमर्श खुले दिमाग और इसी भावना के अनुरूप होना चाहिए। हमारा मानना ​​है कि कांग्रेस को अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर इस चर्चा को आगे बढ़ाना चाहिए। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 15 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा। वहीं, 29 जून नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 30 जून तक स्क्रूटनी होगी, जबकि 2 जुलाई नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख है। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान 18 जुलाई को होगा।

Web Title: Sonia Gandhi’s Opposition outreach ahead of president election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे