राजद प्रमुख लालू और सीएम नीतीश से सोनिया गांधी सिर्फ 15-20 मिनट मिलीं!, भाजपा ने उठाए सवाल, कहा-मुलाकात की कोई तस्वीर साझा नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: September 26, 2022 05:01 PM2022-09-26T17:01:08+5:302022-09-26T17:02:50+5:30

बिहार में महगठबंधन सरकारः भाजपा ने कहा है कि नीतीश कुमार को सोनिया गांधी ने कोई भाव ही नहीं दिया। इसके पहले राहुल गांधी से मुलाकात की थी।

Sonia Gandhi meet RJD chief Lalu Yadav and CM Nitish Kumar only 15-20 minutes BJP raised questions no picture meeting is shared | राजद प्रमुख लालू और सीएम नीतीश से सोनिया गांधी सिर्फ 15-20 मिनट मिलीं!, भाजपा ने उठाए सवाल, कहा-मुलाकात की कोई तस्वीर साझा नहीं

नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात की कोई तस्वीर साझा नहीं होने पर भाजपा ने निशाना साधा है। (file photo)

Highlightsउमेश कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के लोग बहुत ज्यादा व्याकुल हो रहे हैं।क्या नीतीश और लालू ड्राइंग रूम में इंतजार करके तो नहीं चले आए?  मुख्यमंत्री पर भाजपा के हमले के बाद अब उनके बचाव में खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उतर आए हैं।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से हुई मुलाकात की कोई तस्वीर साझा नहीं होने पर भाजपा ने निशाना साधा है। दरअसल, विपक्षी एकता को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक महज 20 मिनट तक चलने पर सवाल उठाया जाने लगा है।

बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने सिर्फ औपचारिकता निभाई। ऐसे में भाजपा ने कहा है कि नीतीश कुमार को सोनिया गांधी ने कोई भाव ही नहीं दिया। इसके पहले नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। तब तस्वीर जारी कर बताया गया था कि विपक्षी एकता को लेकर बैठक काफी सफल रही। 

बिहार भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया कि सोनिया गांधी- लालू प्रसाद- नीतीश कुमार के मिलने का फोटो अभी तक नहीं आया है। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा है कि लालू जी और नीतीश जी जैसे देश के इतने बड़े दिग्गज नेता हैं, उनसे सोनिया जी सिर्फ 15-20 मिनट मिली! कोई गोलमाल तो है।

उन्होंने बैठक के होने पर ही सवालिया निशान लगाते हुए यहां तक कह दिया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि लालू और नीतीश सोनिया से मिले भी न हो। हर मौके पर फोटो डालने वाले नीतीश ने इस बार कोई फोटो शेयर क्यों नहीं की? उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि कुछ तो जनता से छुपाया जा रहा है।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने ट्वीट किया कि अब तो संदेह होता है कि मुलाकात- बात हुआ भी कि नहीं? क्या नीतीश और लालू ड्राइंग रूम में इंतजार करके तो नहीं चले आए?  इसबीच, अपने मुख्यमंत्री पर भाजपा के हमले के बाद अब उनके बचाव में खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा उतर आए हैं। उमेश कुशवाहा ने कहा है कि भाजपा के लोग बहुत ज्यादा व्याकुल हो रहे हैं।

उन्हें थोड़ा इंताजर करना चाहिए। नीतीश जी और सोनिया गांधी के बीच मुलाकात के बीच क्या बात हुई है, यह बिल्कुल पर्सनल है। बस इतना जानने की जरुरत है कि जो भी रहा है, सब सही हो रहा है। सभी विपक्षी एक साथ भाजपा के खिलाफ गोलबंद होने जा रही है। इस दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष मुलाकात को लेकर तस्वीरों को लेकर बात टालने कोशिश करते हए नजर आए।

Web Title: Sonia Gandhi meet RJD chief Lalu Yadav and CM Nitish Kumar only 15-20 minutes BJP raised questions no picture meeting is shared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे