सोनिया गांधी ने पंजाब के कांग्रेसी सांसदों के साथ बैठक की

By भाषा | Updated: December 23, 2021 23:21 IST2021-12-23T23:21:00+5:302021-12-23T23:21:00+5:30

Sonia Gandhi holds meeting with Congress MPs from Punjab | सोनिया गांधी ने पंजाब के कांग्रेसी सांसदों के साथ बैठक की

सोनिया गांधी ने पंजाब के कांग्रेसी सांसदों के साथ बैठक की

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को पंजाब के पार्टी सांसदों के साथ बैठक कर राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की। पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

बैठक में हुई चर्चा के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी। हालांकि, ये बैठक ऐसे दिन बुलायी गई, जब लुधियाना की जिला अदालत परिसर में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पंजाब में हाल में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और कपूरथला के गुरुद्वारा में कथित बेअदबी के प्रयास और उसके बाद दो आरोपियों को पीट-पीटकर मार डालने की घटना के मद्देनजर भी इस बैठक को अहम माना जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया।

माना जाता है कि सोनिया गांधी ने सांसदों से वर्ष 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की संभावनाओं के संबंध में उनके विचार मांगे।

यह बैठक कांग्रेस अध्यक्ष के 10, जनपथ स्थित आवास पर हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonia Gandhi holds meeting with Congress MPs from Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे