सोनिया गांधी का आदेश, विधानसभा चुनाव में हार को लेकर 5 राज्यों के कांग्रेस प्रमुख दें अपना इस्तीफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2022 08:38 PM2022-03-15T20:38:20+5:302022-03-15T20:55:29+5:30

मंगलवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें।"

Sonia Gandhi asks Cong heads of five states to resign post-Assembly poll debacle | सोनिया गांधी का आदेश, विधानसभा चुनाव में हार को लेकर 5 राज्यों के कांग्रेस प्रमुख दें अपना इस्तीफा

सोनिया गांधी का आदेश, विधानसभा चुनाव में हार को लेकर 5 राज्यों के कांग्रेस प्रमुख दें अपना इस्तीफा

Highlightsउत्तराखंड और गोवा के पीसीसी अध्यक्ष दे चुके हैं अपना इस्तीफा पांचों राज्यों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी का होगा पुनर्गठन

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुखों से कहा कि वे प्रदेश कांग्रेस समितियों के पुनर्गठन के लिए अपना इस्तीफा दें। सोनिया गांधी के इस आदेश के बाद उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना त्यागपत्र भी दे दिया। 

मंगलवार शाम को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने बताया, "कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें।"

हाल ही में संपन्न हुए पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। पंजाब में जहां पार्टी की सरकार थी वहां भी पार्टी को महज 18 सीटें मिली हैं। 117 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में पार्टी के सीएम चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भी हार का सामना करना पड़ा। 

वहीं उत्तर प्रदेश में भी पार्टी का वजूद खतरे में दिखाई दिया। यहां की 403 विधानसभा सीटों में से पार्टी को महज 2 सीटों में विजय मिली है। यूपी में अजय कुमार लल्लू पीसीसी के प्रमुख हैं। वहीं उत्तराखंड में 70 सीटों में से कांग्रेस को 19 सीटों में जीत हासिल हुई है। मंगलवार को ही उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउट पर अपना इस्तीफा दिया। 

इसी प्रकार मणिपुर में कांग्रेस को महज 5 सीटों में जीत मिली है। 60 विधानसभा सीटों वाले मणिपुर में नमेईरकपैम लोकेन सिंह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर हैं। गोवा में गिरीश चोडनकर पीसीसी अध्यक्ष थे, जिन्होंने गोवा में कांग्रेस की हार के बाद अपने पद से भी इस्तीफा दे दिया है। पार्टी यहां 11 सीटों में विजय हुई थी।

Web Title: Sonia Gandhi asks Cong heads of five states to resign post-Assembly poll debacle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे