Coronavirus: सोनिया ने कांग्रेस शासित प्रदेशों से वायरस से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा

By भाषा | Updated: March 6, 2020 20:45 IST2020-03-06T20:45:43+5:302020-03-06T20:45:43+5:30

पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में सोनिया ने कहा, ‘‘हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं।

Sonia asked Congress ruled states to take effective steps to combat corona virus | Coronavirus: सोनिया ने कांग्रेस शासित प्रदेशों से वायरस से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने को कहा

सोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों से कहा- कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रभावी कदम उठाएं और राज्य में पूरी तैयारी रखें

Highlightsसोनिया गांधी ने कांग्रेस शासित राज्यों से कहा- कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रभावी कदम उठाएं और राज्य में पूरी तैयारी रखेंपूरे देश में अब तक कोरोना से संक्रमित 31 लोगों की पुष्टि हुई है, सभी का इलाज चल रहा है

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को पार्टी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर कहा कि वे कोरोना वायरस से निपटने को लेकर प्रभावी कदम उठाएं और राज्य में पूरी तैयारी रखें।

पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्रों में सोनिया ने कहा, ‘‘हम वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में हैं। दुनिया भर में इसे लेकर उठाए जा रहे कदमों के साथ ही हमें घरेलू स्तर पर भी प्रभावी कदम उठाने होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस संदर्भ में प्रभावी कदम उठाये और पूरी तैयारियां की जाएं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं की क्षमता में भी इजाफा किया जाए।’’ सोनिया ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा से जुड़े उपकरणों की जमाखोरी और कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं और सघन चिकित्सा सेवा की सुविधाओं को भी बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस वायरस से पीड़ितों की जांच और संक्रमित मरीजों को अलग रखे जाने की व्यवस्था बनाई जाए। राज्य सरकारों को भी बड़े पैमाने पर लोगों के एक साथ जमा नहीं होने का परामर्श जारी किया जाए। इससे इस वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने में मदद मिल सकती है।’’ सोनिया ने यह भी कहा कि कोरोना के बारे में दुष्प्रचार पर रोक लगाने के लिए जागरुकता अभियान भी शुरू किया जाए।

Web Title: Sonia asked Congress ruled states to take effective steps to combat corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे