सोनिया ने मिजोरम पीसीसी के अध्यक्ष पद से ललथनहावला का इस्तीफा स्वीकार किया

By भाषा | Updated: December 4, 2021 19:44 IST2021-12-04T19:44:32+5:302021-12-04T19:44:32+5:30

Sonia accepts Lal Thanhawla's resignation as the President of Mizoram PCC | सोनिया ने मिजोरम पीसीसी के अध्यक्ष पद से ललथनहावला का इस्तीफा स्वीकार किया

सोनिया ने मिजोरम पीसीसी के अध्यक्ष पद से ललथनहावला का इस्तीफा स्वीकार किया

नयी दिल्ली, चार दिसंबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मिजोरम के पूर्व मुख्यमंत्री ललथनहावला का प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा शनिवार को स्वीकार कर लिया और उन्हें पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में बतौर सदस्य आमंत्रित किया।

सोनिया गांधी ने 83 वर्षीय ललथनहावला को पत्र लिखकर पार्टी एवं राज्य के लिए किए गए उनके योगदान और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ उनके संबंधों का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मिजोरम पीसीसी के अध्यक्ष से आपके त्यागपत्र को बहुत ही अनिच्छापूर्वक स्वीकार करती हूं। मुझे विश्वास है कि आपके उत्तराधिकारी आपकी समृद्ध विरासत को आगे लेकर जाएंगे। मैं आपको सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनने के लिए आमंत्रित करती हूं। मुझे पता है कि आपके विवेकशील परामर्श और व्यापक अनुभव का मुझे एवं कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा।’’

उल्लेखनीय है कि ललथनहावला ने हाल ही में मिजोरम कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया था। वह 1973 से पीसीसी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस दौरान वह पांच बार मिजोरम के मुख्यमंत्री भी रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonia accepts Lal Thanhawla's resignation as the President of Mizoram PCC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे