बिहार: दंगा भड़काने के आरोपी बेटे ने किया 14 दिन बाद आत्मसमर्पण, अश्विनी चौबे बोले- किया कोर्ट का सम्मान

By भारती द्विवेदी | Updated: April 1, 2018 13:41 IST2018-04-01T13:40:49+5:302018-04-01T13:41:19+5:30

हालांकि सरेंडर के दौरान अरिजीत शाश्वत ने कहा कि मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज किया गया है। वो उच्च अदालत में याचिका दाखिल करेंगे।

Son of Ashwani Choubey who was absconding in the riot incitement case has submitted before the court, Choubey says he has respected the court | बिहार: दंगा भड़काने के आरोपी बेटे ने किया 14 दिन बाद आत्मसमर्पण, अश्विनी चौबे बोले- किया कोर्ट का सम्मान

बिहार: दंगा भड़काने के आरोपी बेटे ने किया 14 दिन बाद आत्मसमर्पण, अश्विनी चौबे बोले- किया कोर्ट का सम्मान

भागलपुर (बिहार), 1 अप्रैल: रामनवमी के अवसर पर भागलपुर में हुए दंगे को लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत शाश्वत ने सरेंडर कर दिया है। फिलहाल वो 14 दिन के न्यायिक हिरासत में है। बेटे की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है- 'विपक्षी पार्टियों ने उस पर गलत एफआईआर दर्ज कराया था। जब उसे अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया गया तो उसने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए सरेंडर कर दिया। हम केंद्र और राज्य की एजेंसियों से निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं।'


भागलपुर में 17 मार्च को दो समुदायों के बीच हिंसा भड़कने के बाद नाथनगर पुलिस थाना में अरिजीत समेत आठ लोगों पर  केस दर्ज किया गया था। जिसके आधार पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। गिरफ्तारी वारंट निकलने के बाद अरिजीत ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का रूख किया था, जिसे भागलपुर की एक अदालत ने अरिजीत शाश्वत की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को आगाह किया है कि वे सांप्रदायिक उन्माद विशेषकर सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें।

Web Title: Son of Ashwani Choubey who was absconding in the riot incitement case has submitted before the court, Choubey says he has respected the court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे