भाजपा में शामिल हुए पंजाब के कुछ प्रतिष्ठित लोग

By भाषा | Published: June 16, 2021 12:50 PM2021-06-16T12:50:20+5:302021-06-16T12:50:20+5:30

Some eminent people of Punjab joined BJP | भाजपा में शामिल हुए पंजाब के कुछ प्रतिष्ठित लोग

भाजपा में शामिल हुए पंजाब के कुछ प्रतिष्ठित लोग

नयी दिल्ली, 16 जून पंजाब में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया।

भाजपा महासचिव तथा पंजाब मामलों के प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की उपस्थिति में पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शेखावत ने इन नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पंजाब के जाने माने शिक्षाविद व गुरु काशी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जसविंदर सिंह ढिल्लों, ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष रह चुके हरिंदर सिंह कहलों और कुलदीप सिंह कहलों, इंटेलेक्चुअल फार्मर्स मंच के जगमोहन सिंह सैनी, निर्मल सिंह मोहाली तथा कर्नल जैबंस सिंह शामिल हैं।

भाजपा में इन सभी नेताओं का स्वागत करते हुए शेखावत ने कहा कि सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे इन लोगों की अपनी प्रतिष्ठा है और इनके आने से भाजपा की ताकत बढ़ेगी।

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में जारी किसानों के आंदोलन की ओर इशारा करते हुए शेखावत ने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने निजी स्वार्थ के लिए समाज को बांटने का काम विभिन्न प्रदेशों में किया है। वर्तमान में फिर एक बार पंजाब को इसी दिशा में ले जाने का प्रयास हो रहा है। आज जिन लोगों ने भाजपा का दामन थामा है, उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और अनुभव सभी भ्रांतियों को दूर करेंगे।’’

दुष्यंत गौतम ने कहा कि पंजाब में भाजपा का कुनबा बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में अन्य लोग भी पार्टी से जुड़ेंगे।

पंजाब में अगले साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पंजाब भाजपा के नेताओं के साथ रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some eminent people of Punjab joined BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे