‘कुछ देशों ने कोविड-19 के विरूद्ध वैश्विक लड़ाई के बीच अपना वर्चस्व बढाने का मौका हथियाया’
By भाषा | Updated: December 2, 2020 23:34 IST2020-12-02T23:34:16+5:302020-12-02T23:34:16+5:30

‘कुछ देशों ने कोविड-19 के विरूद्ध वैश्विक लड़ाई के बीच अपना वर्चस्व बढाने का मौका हथियाया’
नयी दिल्ली, दो दिसंबर सेना उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एस के सैनी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैश्विक संघर्ष के बीच कई देशों ने अपना सैन्य, आर्थिक एवं राजनीतिक वर्चस्व बढ़ाने के लिए ‘मौके’ को हथियाया।
बांग्लादेश के नेशनल डिफेंस कॉलेज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा, ‘‘ जब विभिन्न देश इस वायरस पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तब कुछ देशों ने सैन्य, आर्थिक और राजनीतिक रूप से अपना वर्चस्व बढ़ाने के लिए इस मौके को हथियाया जो विश्व बिरादरी के लिए शुभ नहीं है। ’’
उनकी टिप्पणी को चीन के परोक्ष सदंर्भ में देखा जा रहा है जिसकी इस महामारी के बावजूद दक्षिण चीन सागर और हिंद प्रशांत महासागर में अपना सैन्य प्रभाव बढ़ाने की कोशिश को लेकर आलोचना हो रही है।
पूर्वी लद्दाख में करीब सात महीने से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर टकराव चल रहा है। चीन के आक्रामक बर्ताव के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई।
सेना के बयान के अनुसार सैनी ने कहा, ‘‘ ज्यादातर देशों की सामरिक सुरक्षा, सैन्य क्षमता एवं परियोजनाओं में धन की कटौती के चलते प्रभावित हुई है क्योंकि बहुत बड़ी रकम अत्यंत स्वास्थ्य जरूरतों पर लगायी गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।