UP Ki Taja Khabar: गरीबों तक भोजन पहुंचाने में जुटे रहे सिपाही को कोविड-19 संक्रमण का संदेह, क्वारांटाइन में भेजा

By भाषा | Updated: April 24, 2020 14:02 IST2020-04-24T14:02:52+5:302020-04-24T14:02:52+5:30

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में गरीबों की मदद कर रहे सिपाही को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के संदेह में क्वारांटाइन किया गया है। जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है। फिलहाल वह मेडिकल कालेज भर्ती हैं।

Soldiers help to delivering food to the poor suspected of Covid-19 infection | UP Ki Taja Khabar: गरीबों तक भोजन पहुंचाने में जुटे रहे सिपाही को कोविड-19 संक्रमण का संदेह, क्वारांटाइन में भेजा

गरीबों तक भोजन पहुंचाने में जुटे रहे सिपाही को कोविड-19 संक्रमण का संदेह (photo-social media)

Highlightsरीबों तक अनाज और भोजन पहुंचाने में जुटे एक सिपाही को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के संदेह में पृथक कर दिया गया है। उसे मेडिकल कालेज के पृथक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

शाहजहांपुर:  लॉकडाउन के दौरान गरीबों तक अनाज और भोजन पहुंचाने में जुटे रहे एक सिपाही को कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के संदेह में पृथक कर दिया गया है। राजकीय मेडिकल कालेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पांडेय ने शुक्रवार को बताया कि पीआरवी में तैनात सिपाही के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है और उसे मेडिकल कालेज के पृथक वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।

जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका उचित उपचार किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि सिपाही बहुत मेहनती है और लॉकडाउन अवधि में उसने गरीबों के यहां भोजन और अनाज के अलावा जरूरत की अन्य चीजें पहुंचाने में काफी मदद की है ।

अपर्णा ने बताया कि सिपाही की तीन दिन से तबीयत खराब थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। न्होंने कहा, ''मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि इस कोरोना वायरस के दौर में सभी लोगों के साथ-साथ घरों पर खाद्यान्न और जरूरत की अन्य चीजें पहुंचाने में जुटे हमारे पुलिसकर्मी भी संक्रमण मुक्त रहें। आम जनता अपने घरों के भीतर रहकर कोरोना वायरस को हरायें।’’ 

Web Title: Soldiers help to delivering food to the poor suspected of Covid-19 infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे