राजौरी में जवान शहीद, महाराष्ट्र में उसके पैतृक गांव में शोक, सरपंच ने कहा- इस दुखद खबर से पूरा गांव स्तब्ध

By भाषा | Updated: January 2, 2020 15:30 IST2020-01-02T15:30:01+5:302020-01-02T15:30:01+5:30

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बुधवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ में सावंत शहीद हो गए थे। नए साल पर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर जब सेना ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया तो उसी दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से सावंत (29) और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर (25) शहीद हो गए थे।

Soldier martyred in Rajouri, mourning in his ancestral village in Maharashtra, Sarpanch said - The whole village is shocked by this sad news | राजौरी में जवान शहीद, महाराष्ट्र में उसके पैतृक गांव में शोक, सरपंच ने कहा- इस दुखद खबर से पूरा गांव स्तब्ध

शहीद सैनिक 2011 में भारतीय सेना में शामिल हुआ था।

Highlights सावंत हाल ही में एक बेटी के पिता बने थे और उसके नामकरण संस्कार के लिये घर आए थे। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ही वह अपने तैनाती स्थल पर लौटे थे।

महाराष्ट्र के सतारा जिले के मुंढे गांव के जांबाज और भारतीय सेना में नायक संदीप रघुनाथ सावंत के जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ में शहीद होने के बाद गांव में शोक की लहर है।

जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में बुधवार को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ में सावंत शहीद हो गए थे। नए साल पर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर जब सेना ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया तो उसी दौरान मुठभेड़ में गोली लगने से सावंत (29) और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर (25) शहीद हो गए थे।

शहीद सैनिक के एक रिश्तेदार ने बताया कि सावंत हाल ही में एक बेटी के पिता बने थे और उसके नामकरण संस्कार के लिये घर आए थे। उन्होंने कहा कि 15 दिन पहले ही वह अपने तैनाती स्थल पर लौटे थे। उन्होंने कहा कि घटना के एक दिन पहले सावंत ने अपने बड़े भाई से बात की थी।

उन्होंने बताया कि शहीद सैनिक 2011 में भारतीय सेना में शामिल हुआ था। गांव के सरपंच रमेश लावाते ने कहा कि साल के पहले ही दिन इस दुखद खबर से पूरा गांव स्तब्ध है। भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार रात को विमान से दिल्ली से पुणे लाया जाएगा और फिर इसके बाद यह उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। 

सेना ने राजौरी में शहीद हुए दो जवानों को दी श्रद्धांजलि

सेना ने जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी। दोनों जवान जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास आतंकवादियों की घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम करने वाले सुरक्षा बलों के दस्ते में शामिल थे। नायक सावंत संदीप रघुनाथ (29) और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर (25) बुधवार को नौशेरा सेक्टर में एक जंगल में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यहां वायुसेना अड्डे (आईएएफ) पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ पुष्पचक्र अर्पित किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि जवानों के पार्थिव शरीर को विमान से उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा।

प्रवक्ता ने कहा कि नायक सावंत संदीप रघुनाथ और राइफलमैन अर्जुन थापा मगर बहादुर, बेहद कर्तव्यनिष्ठ और निष्ठावान सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्यनिष्ठा के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा। रघुनाथ महाराष्ट्र के सतारा जिले में मुंडे गांव के रहने वाले थे और उनके परिवार में पत्नी स्मिता सावंत हैं। मगर नेपाल में रिप गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में पत्नी सरिता थापा मगर हैं। 

Web Title: Soldier martyred in Rajouri, mourning in his ancestral village in Maharashtra, Sarpanch said - The whole village is shocked by this sad news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे