शामली में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सिपाही, सेना के जवान की मौत

By भाषा | Updated: March 13, 2021 13:30 IST2021-03-13T13:30:58+5:302021-03-13T13:30:58+5:30

Soldier killed in separate road accidents in Shamli, Army jawan | शामली में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सिपाही, सेना के जवान की मौत

शामली में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सिपाही, सेना के जवान की मौत

मुजफ्फरनगर, 13 मार्च शामली जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में उत्तरप्रदेश पुलिस के एक सिपाही और सेना के एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम को चरथवाल थाने के तहत बिरालसी गांव में कांस्टेबल कपिल कुमार (31) की कार एक पेड़ से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने कहा कि कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गोमती नगर गांव के निवासी कपिल मेरठ में पदस्थापित थे। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दूसरी दुर्घटना में सहारनपुर जिले में शाकुंभरी देवी मंदिर से अपने गांव टोडा लौट रहे सेना के जवान अंकित कुमार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर मौत हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldier killed in separate road accidents in Shamli, Army jawan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे