जम्मू कश्मीर में सैनिक ने चलाई गोली, ऑटो रिक्शा चालक घायल

By भाषा | Updated: September 23, 2021 01:15 IST2021-09-23T01:15:10+5:302021-09-23T01:15:10+5:30

Soldier fired in Jammu and Kashmir, auto rickshaw driver injured | जम्मू कश्मीर में सैनिक ने चलाई गोली, ऑटो रिक्शा चालक घायल

जम्मू कश्मीर में सैनिक ने चलाई गोली, ऑटो रिक्शा चालक घायल

श्रीनगर, 22 सितंबर जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में बुधवार को एक ऑटो रिक्शा चालक ने कथित तौर पर एक सैनिक से हथियार छीनने की कोशिश की जिसके बाद सैनिक ने उस पर गोली चला दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बारामुला के आजादगंज में गश्त कर रहे सुरक्षाकर्मियों के एक दल के सैनिक ने गोली चलाई जो 24 वर्षीय मोहसिन अहमद के पैर में लगी। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना तब हुई जब अहमद ने सैनिक का हथियार छीनने की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्ति को हथियार छीनने से रोकने के लिए उसके पैर में गोली मारी गई।’’ प्रवक्ता ने कहा कि अहमद ने दो महीने पहले भी ड्यूटी पर तैनात एक सैनिक पर हमला किया था।

उन्होंने कहा कि अहमद के विरुद्ध 2012 और 2014 में पथराव का एक मामला भी दर्ज है। प्रवक्ता ने कहा कि ताजा घटना को लेकर एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldier fired in Jammu and Kashmir, auto rickshaw driver injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे