शिकारियों पर निगाह रखने के लिए वन्यजीव क्षेत्रों में सौर शक्ति युक्त कैमरा लगाए गए

By भाषा | Published: November 18, 2021 05:57 PM2021-11-18T17:57:54+5:302021-11-18T17:57:54+5:30

Solar powered cameras installed in wildlife areas to keep an eye on poachers | शिकारियों पर निगाह रखने के लिए वन्यजीव क्षेत्रों में सौर शक्ति युक्त कैमरा लगाए गए

शिकारियों पर निगाह रखने के लिए वन्यजीव क्षेत्रों में सौर शक्ति युक्त कैमरा लगाए गए

पिथौरागढ, 18 नवंबर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में सर्दियों में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए उंचाई वाले क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर 40 से ज्यादा सौर शक्ति युक्त स्वचालित कैमरे लगाए गए हैं ।

पिथौरागढ के वन प्रभागीय अधिकारी विनय भार्गव ने बताया, ‘‘ ये कैमरे उन शिकारियों पर निगाह रखेंगे जो कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए उच्च हिमालयी क्षेत्रों से जानवरों के नीचे घाटियों में आते ही सक्रिय हो जाते हैं ।’’

उन्होंने बताया कि ये कैमर जिले की व्यास, चौदास, मिलम, दारमा, चिपलाकोट, चिपका केदार, हांसलिंग ओर नगीनीधुरा घाटियों में लगाए गए हैं ।

वन अधिकारी ने बताया, ‘‘इन सौर शक्ति युक्त उच्च गुणवत्ता वाले कैमरों को स्थापित करने के अलावा, हमने वन विभाग की अपनी टीम को भी शिकारियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिन के समय क्षेत्र में गश्त करने के निर्देश दिए हैं ।’’

इन क्षेत्रों में काला और भूरा हिमालयी भालू, कस्तूरी मृग, मोनाल पक्षी, तिब्बती भेडिया, लाल लोमडी, आइबैक्स और सुनहरा गिद्ध जैसी बीसियों दुर्लभ प्रजातियां पाई जाती हैं जिनमें से कई का अस्तित्व खतरे में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Solar powered cameras installed in wildlife areas to keep an eye on poachers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे