सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार सोने की तस्करी के मामले में चेन्नई हवाई अड्डे का कर्मी और दुबई से आया यात्री पकड़ा गया

By भाषा | Updated: December 28, 2020 21:10 IST2020-12-28T21:10:46+5:302020-12-28T21:10:46+5:30

Software engineer arrestedChennai airport worker and passenger from Dubai caught in gold smuggling case | सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार सोने की तस्करी के मामले में चेन्नई हवाई अड्डे का कर्मी और दुबई से आया यात्री पकड़ा गया

सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार सोने की तस्करी के मामले में चेन्नई हवाई अड्डे का कर्मी और दुबई से आया यात्री पकड़ा गया

चेन्नई, 28 दिसंबर तमिलनाडु में चेन्नई हवाई अड्डे पर काम करने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और दुबई से आए एक यात्री को डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की सोने की ईंटों की तस्करी करने के आरोप में सोमवार को हिरासत में लिया गया।

सीआईएसएफ ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने पाया कि एक यात्री नियामतुल्लाह हादी संदिग्ध तरीके से बर्ताव कर रहा है। यात्री दुबई से यहां पहुंचा था।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने यहां एक बयान में बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने हवाई अड्डे पर इंफोसोफ्ट डिजिटल डिजाइन एंड सर्विस प्राइवेट लिमिटिड के लिए काम करने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर निझाल रवि को रोका। वह शौचालय से संदिग्ध तरीके बाहर आया था।

उन्होंने बताया कि कर्मी की जांच करने पर उसकी कमर में बंधी 3.2 किलोग्राम की सोने की दो ईंटें बरामद हुईं।

उसने सीआईएसएफ के कर्मियों को बताया कि सोने की ये ईंटे उसे दुबई से आए मुसाफिर ने दी है।

बयान में बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद यात्री हादी की पहचान कर ली गई।

बल ने बताया कि दोनों व्यक्तियों और सोने को आगे की जांच के लिए सीमा शुल्क विभाग के हवाले कर दिया गया है। सोने की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Software engineer arrested Chennai airport worker and passenger from Dubai caught in gold smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे