सोशल मीडिया कंपनी के कर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या की, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: May 23, 2021 00:01 IST2021-05-23T00:01:06+5:302021-05-23T00:01:06+5:30

Social media company worker allegedly commits suicide, case registered | सोशल मीडिया कंपनी के कर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या की, मामला दर्ज

सोशल मीडिया कंपनी के कर्मी ने कथित तौर पर आत्महत्या की, मामला दर्ज

लखनऊ, 22 मई एक सोशल मीडिया कंपनी में काम करने वाले 28 वर्षीय कर्मचारी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली तथा इस सिलसिले में शनिवार को इंदिरानगर थाने में मृतक के साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

लखनऊ पुलिस आयुक्तालय ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा ''इंदिरानगर थाना क्षेत्र के वैशाली एन्क्लेव निवासी पार्थ श्रीवास्तव ने 19 मई को पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के पिता ने पुलिस को अपने बेटे की अप्राकृतिक मौत की सूचना दी थी। इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।''

बयान के अनुसार ''शनिवार को पार्थ के पिता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि उनके बेटे को उसके (पार्थ के) सहयोगियों ने आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। शिकायत के आधार पर पार्थ के सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच की जा रही है।''

इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्थ श्रीवास्तव एक कंपनी में काम करते थे जो सरकार का सोशल मीडिया संभालती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social media company worker allegedly commits suicide, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे