मप्र में अब तक 4.77 करोड़ से अधिक लोगों काे लगे कोविड-19 रोधी टीके

By भाषा | Updated: September 28, 2021 20:42 IST2021-09-28T20:42:20+5:302021-09-28T20:42:20+5:30

So far more than 4.77 crore people have received anti-Kovid-19 vaccines in MP | मप्र में अब तक 4.77 करोड़ से अधिक लोगों काे लगे कोविड-19 रोधी टीके

मप्र में अब तक 4.77 करोड़ से अधिक लोगों काे लगे कोविड-19 रोधी टीके

भोपाल, 28 सितंबर मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस रोधी टीके के लिए 5.49 करोड़ पात्र लोगों में से अब तक 4.77 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि सोमवार को प्रदेश में टीकाकरण के महाअभियान में 12 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 4,77,51,168 लोगों को टीका लगाया जा चुका है और इनमें से 1,46,71,751 लोगों को टीके की दोनों खुराकें दी जा चुकी है।

अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में अब तक पात्र आबादी को कुल 6.24 करोड़ खुराक दी गई हैं।

जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सोमवार को महाटीकाकरण अभियान के दौरान एक दिन में 12 लाख से अधिक खुराक देने के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में लगे स्वास्थ्यकर्मियों के प्रयासों की प्रशंसा की।

सोमवार को मध्यप्रदेश में कोविड-19 के आठ नए मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 7,92,504 हो गई। प्रदेश में कोरोना से अब तक 10,518 लोगों की मौत हुई।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 118 कोरोना के सक्रिय मामले हैं और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7,81,868 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far more than 4.77 crore people have received anti-Kovid-19 vaccines in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे