जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पीएसए के तहत तस्कर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 11, 2021 22:33 IST2021-12-11T22:33:18+5:302021-12-11T22:33:18+5:30

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पीएसए के तहत तस्कर गिरफ्तार
जम्मू, 11 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार को कड़े जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
आरोपी राकेश कुमार उर्फ राकू चौथा तस्कर है, जिसके खिलाफ इस साल कड़े कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुन शुक्ला ने कहा कि राकेश कुमार आदतन अपराधी था और उसे पूर्व में भी नशीले पदार्थों की तस्करी और हत्या के प्रयास सहित जघन्य प्रकृति के विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया था।
पीएसए के तहत कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या मुकदमे के किसी व्यक्ति को दो साल तक हिरासत में रखने की अनुमति है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।