सत्येंद्र जैन को लेकर स्मृति ईरानी ने केजरीवाल से किए सवाल, पूछा- क्या स्वास्थ्य मंत्री खुद काले धन के मालिक थे?

By मनाली रस्तोगी | Updated: June 1, 2022 13:43 IST2022-06-01T13:41:12+5:302022-06-01T13:43:09+5:30

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर कुछ सवाल किए। ईरानी ने पूछा, "क्या यह सच है कि प्रधान आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?"

Smriti Irani Asks Questions On Satyendar Jain To Arvind Kejriwal | सत्येंद्र जैन को लेकर स्मृति ईरानी ने केजरीवाल से किए सवाल, पूछा- क्या स्वास्थ्य मंत्री खुद काले धन के मालिक थे?

सत्येंद्र जैन को लेकर स्मृति ईरानी ने केजरीवाल से किए सवाल, पूछा- क्या स्वास्थ्य मंत्री खुद काले धन के मालिक थे?

Highlightsईडी ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन को गिरफ्तार किया था।केजरीवाल लगातार अपने मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कुछ सवाल किए। ईरानी ने पूछा, "केजरीवाल जी, क्या यह सच है कि सत्येंद्र जैन ने खुद इनकम डिस्क्लोजर 2016 के तहत घोषणा की थी कि वह 16.39 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं? अंकुश जैन और वैभव जैन इसके चैनल बने।"

उन्होंने ये भी पूछा, "क्या यह सच है कि प्रधान आयकर आयुक्त ने इस बात को खारिज कर दिया कि 16.39 करोड़ रुपये के असली मालिक न तो अंकुश जैन थे और न ही वैभव जैन बल्कि सत्येंद्र जैन खुद इस काले धन के मालिक थे?" बताते चलें कि दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को सत्येंद्र जैन को धन शोधन के एक मामले में नौ जून तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कहा कि कथित बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की आवश्यकता है। 

ईडी ने सोमवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन को गिरफ्तार किया था। वहीं, केजरीवाल लगातार अपने मंत्री सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन देशभक्त हैं। देश को उन पर गर्व होना चाहिए, उन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक दिया। इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आए हैं। उन्हें पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए। सभी को उनसे पूछताछ करने दें, सीबीआई उन्हें पहले ही बरी कर चुकी है, ईडी भी कर देगी।

Web Title: Smriti Irani Asks Questions On Satyendar Jain To Arvind Kejriwal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे