स्मार्ट सिटी योजना फ्लॉप, काशी को भी नहीं मिला पैसाः आरटीआई खुलासे के बाद कांग्रेस का दावा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 28, 2019 08:24 AM2019-03-28T08:24:48+5:302019-03-28T08:26:14+5:30

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर कहा कि देश में 100 स्मार्ट शहर बनाने की इस योजना पर मोदी सरकार ने 5 साल में मात्र 7 प्रतिशत राशि जारी की है. इस हिसाब से इस परियोजना को पूरा होने में 52 साल लगेंगे.

Smart City scheme flop, Kashi did not get money: Congress RTI disclosure | स्मार्ट सिटी योजना फ्लॉप, काशी को भी नहीं मिला पैसाः आरटीआई खुलासे के बाद कांग्रेस का दावा

प्रतीकात्मक चित्र

Highlightsदेश में 100 स्मार्ट शहर बनाने की इस योजना पर मोदी सरकार ने 5 साल में मात्र 7 प्रतिशत राशि जारी की है. इस हिसाब से इस परियोजना को पूरा होने में 52 साल लगेंगे. स्मार्ट सिटी मिशन भी नरेंद्र मोदी सरकार का नया जुमला साबित हुआ हैः सुरजेवाला

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी स्मार्टसिटी परियोजना को 'फ्लॉप' करार दिया है. पार्टी ने कहा कि मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए महज 8.63 प्रतिशत राशि जारी की है. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के आधार पर कहा कि देश में 100 स्मार्ट शहर बनाने की इस योजना पर मोदी सरकार ने 5 साल में मात्र 7 प्रतिशत राशि जारी की है. इस हिसाब से इस परियोजना को पूरा होने में 52 साल लगेंगे.

सुरजेवाला ने कहा कि काशी को क्योटो बनाने का दावा करने वाले मोदी ने वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के लिए महज 8.63 प्रतिशत राशि जारी कर इसका हक छीना है. उन्होंने आरटीआई में आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय से मिली जानकारी के आधार पर कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन को लेकर सरकार की वित्तीय उपेक्षा के कारण इस योजना ने 5 साल में दम तोड़ दिया. इस योजना के लिए सरकार को 2.7 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी करनी थी, लेकिन सिर्फ 14882 करोड़ रुपए ही जारी किए गए.

सरकार के लिए घर बनाने के बदले जुमला बनाना आसान

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस सरकार के लिए शहर बसाने और घर बनाने के बदले जुमला बनाना आसान रहा है. स्मार्ट सिटी मिशन भी नरेंद्र मोदी सरकार का नया जुमला साबित हुआ है. सरकार को खुद स्मार्ट सिटी परियोजना की मौजूदा स्थिति की जानकारी नहीं है. आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय ने यह स्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि काशी के अलावा मुंबई, दिल्ली, गाजियाबाद सहित तमाम प्रमुख शहरों के साथ सरकार ने इस योजना में अन्याय किया. दिल्ली को लगभग 2000 करोड़ रुपए की जगह मात्र 196 करोड़ रुपए मिले.

Web Title: Smart City scheme flop, Kashi did not get money: Congress RTI disclosure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे