भोपाल के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन घायल

By भाषा | Updated: March 27, 2021 19:34 IST2021-03-27T19:34:19+5:302021-03-27T19:34:19+5:30

Small plane crashes near Bhopal, three injured including pilot | भोपाल के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन घायल

भोपाल के पास छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत तीन घायल

भोपाल, 27 मार्च भोपाल के पास शनिवार को एक छोटा विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इसमें सवार पायलट एवं सह पायलट समेत तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गये।

मौके पर पहुंचे गांधीनगर पुलिस थाना प्रभारी अरूण शर्मा ने बताया कि यह विमान भोपाल से गुना जाने के दौरान शनिवार दोपहर को गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वहीं, राजाभोज हवाईअड्डे के निदेशक अनिल विक्रम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हादसे के वक्त इसमें तीन लोग सवार थे, जिनमें पायलट, सह पायलट एवं एक अन्य व्यक्ति शामिल है।’’

उन्होंने कहा कि तीनों को मामूली चोटें आईं हैं और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

विक्रम ने बताया कि यह विमान एक सर्वे में शामिल था और तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

शर्मा ने बताया कि इस हादसे में घायल हुआ तीसरा व्यक्ति उस निजी कंपनी का कर्मचारी था, जिसके सर्वे में यह विमान शामिल था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Small plane crashes near Bhopal, three injured including pilot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे